देवघर : नगर थानांतर्गत कबूतर धर्मशाला में ठहरे एक महिला श्रद्धालुओं के जत्थे के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. इस संबंध में बिहार अंतर्गत पटना जिले के तीनमुहानी, गांधी मैदान निवासी रानी देवी ने लिखित शिकायत थाने में दी है.
जिक्र है कि वे लोग परिजनों के साथ पूजा करने आयी थी. इस क्रम में कबूतर धर्मशाला में कमरा लेकर ठहरी थी. कमरे में महिला श्रद्धालु कपड़ा बदल रही थी तभी बार-बार दो-तीन युवक दरवाजा खोल कर सीधे प्रवेश कर कमरा खाली करने की बात कह रहा था. इस पर आपत्ति जताने पर एक साथ आधे दर्जन पुरुष लोग पहुंचे और महिलाओं व बच्चियों के साथ मारपीट की.
इस संबंध में पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है. बाद में शिकायतकर्ता ने एसपी से मिल कर भी न्याय की गुहार लगायी है. एसपी ने नगर पुलिस को कार्रवाई का निर्देश दिया है.