मामले में जमीन कारोबारी ठाढ़ी दुलमपुर निवासी भूषण वर्णवाल सहित उसके दो पुत्रों को आरोपित बनाया है. जिक्र है कि जसीडीह थाना क्षेत्र के धोनी मोजा में 1500 वर्गफीट जमीन दिखा कर कीमत 5,25,000 रुपया बताया था. इसके एवज में उसने 2,30,000 रुपया चेक व 20,000 रुपया नगद भुगतान कर कोर्ट से एग्रीमेंट कराया था. सिक्युरिटी में आरोपित ने उन्हें बैंक ऑफ बड़ोदा का चेक दिया था, जिसके खाते में पैसा नहीं था.
लगातार बहाना बना कर उससे ठगी की जाती रही, तो गुरुवार को उसके घर ठाढ़ी दुलमपुर पैसे मांगने गया. उसी दौरान आरोपितों ने मिल कर मारपीट व गाली-गलौज किया तथा गला दबा कर जान मारने की धमकी दी. इस संबंध में कुंडा थाने में भादवि की धारा 341, 342, 323, 406, 420, 504, 34 के तहत मामला दर्ज कर पुलिस पड़ताल में जुटी है.