इंटर जोनल खेलकूद प्रतियोगिता में डीएवी के छात्रों ने लहराया परचमफोटो 27 चितरा 01 पुरस्कार ग्रहण करते विजेता टीम के साथ प्राचार्यचितरा. चितरा कोलियरी स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं ने खेलकूद में सफलता का परचम लहराकर डीएवी स्कूल का नाम ऊंचा किया है. 24 नवंबर से 26 नवंबर तक बिहार स्थित गया जिला के सीआरआरसीडीएभी पब्लिक स्कूल में डीएवी इंटर जोनल खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. जिसमें यूपी, बिहार व झारखंड के डीएवी स्कूलों के छात्र-छात्रओं ने हिस्सा लिया था. प्रतियोगिता में पीटी टीचर राजेश तिवारी के नेतृत्व में डीएवी पब्लिक स्कूल चितरा के बच्चों ने क्रिकेट में यूपी के डीएवी निगाही को क्वार्टर फाईनल में पराजित कर सेमीफाईनल में प्रवेश किया. सेमीफाईनल खेल में मुजफ्फरपुर को डीएवी चितरा ने आक्रामक बल्लेबाजी कर फाईनल में जगह बनायी. पुन: डीएवी चितरा ने खेल का जुनून को कायम रखते हुए व अपनी प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए डीएवी पूर्णिया को पराजित कर विजेता ट्रॉफी पर कब्जा जमाया. इसके अलावे छात्राओं की क्रिकेट टीम ने भी उपविजेता का स्थान प्राप्त किया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि गया रिजन आयकर आयुक्त ने विजेता व उपविजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया. मौके पर चितरा डीएवी के छात्र कप्तान निशांत शेखर, उप कप्तान मुकेश के अलावे राहुल, अंकित, राज रौशन, बमबम, सन्नी, चुन्ना, अविनाश, अरविन्द, कुन्दन, आर्यन, सत्यम क्रिकेट टीम में शामिल थे. वहीं छात्र छात्राओं को क्रिकेट में प्रशिक्षित करने में उज्जवल भोक्ता, गणेश राय, अजय यादव, अरविन्द हांसदा का अहम योगदान रहा. डीएवी प्राचार्य अजय कुमार सिंह ने शिक्षक के साथ–साथ छात्र छात्राओं व अभिभावकों को इस सफलता के लिए बधाई दी.
???? ???? ?????? ??????????? ??? ????? ?? ??????? ?? ?????? ????
इंटर जोनल खेलकूद प्रतियोगिता में डीएवी के छात्रों ने लहराया परचमफोटो 27 चितरा 01 पुरस्कार ग्रहण करते विजेता टीम के साथ प्राचार्यचितरा. चितरा कोलियरी स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं ने खेलकूद में सफलता का परचम लहराकर डीएवी स्कूल का नाम ऊंचा किया है. 24 नवंबर से 26 नवंबर तक बिहार स्थित गया जिला […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement