10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शुभम हत्याकांड : साक्ष्य की तलाश में पुलिस पहुंची घटनास्थल

देवघर: शुभम हत्याकांड में परिजनों के साथ पुलिस साक्ष्य की खोज में मंगलवार को घटनास्थल पहुंची. घटनास्थल पर करीब तीन घंटे परिजनों के साथ पुलिस ने समय बिताया व विभिन्न बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया. अलग-अलग बिंदुओं को ध्यान में रख कर पुलिस ने परिजनों से पूछताछ की. कुंडा थाना प्रभारी के अलावे नगर इंस्पेक्टर व […]

देवघर: शुभम हत्याकांड में परिजनों के साथ पुलिस साक्ष्य की खोज में मंगलवार को घटनास्थल पहुंची. घटनास्थल पर करीब तीन घंटे परिजनों के साथ पुलिस ने समय बिताया व विभिन्न बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया. अलग-अलग बिंदुओं को ध्यान में रख कर पुलिस ने परिजनों से पूछताछ की. कुंडा थाना प्रभारी के अलावे नगर इंस्पेक्टर व नगर थाना प्रभारी भी दोपहर में शुभम के घर पहुंचे थे. परिजनों से जानकारी लेने के बाद शुभम के कई परिचित व मित्रों को बुलाकर पुलिस ने पूछताछ की. हालांकि घटना के करीब 80 घंटे बीतने के बाद भी पुलिस किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है. अब भी इस मामले में पुलिस अंधेरे में ही सबूत खोज रही है.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हत्या की पुष्टि
पुलिस ने शुभम की पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्राप्त कर ली है. रिपोर्ट में साफ तौर पर हत्या का जिक्र है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार शुभम की गला दबा कर हत्या की गयी है.

दुकान के विवाद को नहीं मान रही है पुलिस : परिजनों ने तो हत्या के पीछे दुकान का विवाद बताया है किंतु पुलिस इसे सिरे से खारिज कर रही है. पुलिस का कहना है कि इस हत्याकांड में शुभम के ही किसी दोस्त की सहभागिता हो सकती है. इसे ध्यान में रख कर पुलिस ने अनुसंधान शुरू की है. अब तक उसके दो-तीन दोस्तों को पुलिस ने बुला कर पूछताछ भी की है. बावजूद कोई ठोस सुराग पुलिस को हाथ नहीं लगा है.

नहीं थम रहा है मां के आंसू : पुत्र के खोने के गम को शुभम की मां ममता शर्मा नहीं भूल पा रही हैं. अब तक उनके आंख के आंसू भी नहीं रुक रहे हैं. अब भी श्रीमती शर्मा की स्थिति खराब ही है. उन्होंने अन्न, जल घटना के दिन से ही ग्रहण नहीं किया है. रह-रह कर उन्हें दांती भी लग रही है. मंगलवार सुबह को भी परिजन उन्हें इलाज कराने सदर अस्पताल ले गये थे. डॉक्टरों ने कहा कि अगर यही हाल रहा तो बाहर भी ले जाना पड़ सकता है. घर में शुभम के पिता सुरेश शर्मा, चाचा राजेंद्र शर्मा, मामा डॉ ताराचंद शर्मा, बहन, बहनोई, दादी, चाचा, चाची व मामी सहित अन्य परिजन थे. लोगों का आना-जाना दिन भर लगा रहा. सभी लोग पूरे परिवार को हिम्मत दे रहे हैं.

परिजनों को है पुलिस पर भरोसा : सभी परिजनों ने एक स्वर में कहा कि पुलिस पर भरोसा है कि बहुत जल्द हत्या का पर्दाफाश होगा. हर दिन नगर व कुंडा पुलिस पूछताछ के लिये आती है.

शुभम के पिता सुरेश शर्मा का कहना है कि एसपी प्रभात कुमार ने भी आश्वासन दिया है. जल्द मामले की तह तक पहुंचेंगे. अभी पुलिस की कार्रवाई से उनलोगों को संतोष है. ऐसे में वे लोग किसी आंदोलन के मूड में नहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें