देवघर: पिछड़ी जाति को आरक्षण का लाभ देने सहित अन्य मांगों के समर्थन में कांग्रेस पार्टी ओबीसी प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं ने समाहरणालय के समक्ष धरना दिया. इसका नेतृत्व जिला चेयरमैन लक्ष्मण प्रसाद वर्मा ने किया.
उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि झारखंड में पिछड़ी जातियों को आरक्षण का लाभ नहीं दिया जा रहा है. संविधान में 27 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान है, लेकिन यहां की पिछड़ी जातियां इस लाभ से वंचित हैं. श्री वर्मा ने कहा कि जब तक संवैधानिक अधिकार नहीं मिल जाता है, पार्टी का आंदोलन जारी रहेगा. कार्यकर्ताओं ने 14 सूत्री मांगों का ज्ञापन सूबे के सीएम के नाम डीसी को सौंपा. मौके पर सुनील कुमार साह, दिवाकर राणा, अमरनाथ, वशिष्ठ राणा, सुरेश नंदन, शिव कुमार वर्मा, गुड्डू कुमार गुप्ता, रवि कुमार वर्मा आदि मौजूद थे.
प्रमुख मांगें
राज्य में पिछड़ी जातियों को 27 प्रतिशत आरक्षण लागू की जाये.
ओबीसी सर्टिफिकेट बनवाने में हो रही धांधली पर रोक लगे
पिछड़ी जातियों के विद्यार्थियों के लिए सभी जगहों पर छात्रवास बने
शिवगंगा की सफाई करायी जाये
मधुपुर को जिला तथा बुढ़ई, पाथरौल,घोरमारा, रिखिया को प्रखंड का दर्जा मिले
नगर स्टेडियम को जिला स्टेडियम घोषित किया जाये
जसीडीह में बंद पड़े कारखानों को चालू किया जाये आदि.