ओके :: जिप प्रत्याशी ने लोगों से मिल मांगा समर्थनफोटो अजय में जिप प्रत्याशी निशा देवी की. कैप्सन : जनसंपर्क करती निशा देवी व उनके समर्थक. देवघर. सारवां प्रखंड के भाग संख्या- आठ की जिला परिषद प्रत्याशी निशा देवी ने मंगलवार को क्षेत्र के दोंदिया, चरघरा, दुबजरा, दमडीहा, रामपुर, पन्नासार, खरवा, सोखा, कपसा, घसको व केंदुआटांड़ गांव का दौरा लोगों से विकास के नाम पर समर्थन देने की बात कही. मौके पर उनके साथ श्रीकांत, राजीव, सुभाष मंडल, राजेश यादव, सुभाष, रवि कुमार, पप्पु कुमार, ननकू वर्मा, पंकज पासवान समेत दर्जनों की संख्या में समर्थक मौजूद थे. ————————–मुखिया प्रत्याशी ने किया जनसंपर्क देवघर. सोनारायठाढी प्रखंड के दोंदिया पंचायत की मुखिया प्रत्याशी मेनका देवी ने मंगलवार को अपने चुनाव क्षेत्र में दौरा कर ग्रामीणों से जनसंपर्क किया. इस दौरान पिपराडंगाल, कुरेबा, ढोलपहरी, केनखपरा, अराय गांवों का दौरा कर लोगों की बुनियादी समस्या दूर करने का भरोसा देकर अपने पक्ष में समर्थन मांगा. इस क्रम उनके साथ रिटायर्ड हेडमास्टर घनश्याम महतो, केदार महतो, मंटू देव, नाजिर मियां, आजाद मियां, संजय यादव, उपासी देवी, निर्मला देवी, कौशल्या देवी, सरिता देवी मौजूद थी.
BREAKING NEWS
??? :: ??? ????????? ?? ????? ?? ??? ????? ??????
ओके :: जिप प्रत्याशी ने लोगों से मिल मांगा समर्थनफोटो अजय में जिप प्रत्याशी निशा देवी की. कैप्सन : जनसंपर्क करती निशा देवी व उनके समर्थक. देवघर. सारवां प्रखंड के भाग संख्या- आठ की जिला परिषद प्रत्याशी निशा देवी ने मंगलवार को क्षेत्र के दोंदिया, चरघरा, दुबजरा, दमडीहा, रामपुर, पन्नासार, खरवा, सोखा, कपसा, घसको व […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement