7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

778 ????? ?? 2.92 ??? ???? ??????? ???

778 बूथों पर 2.92 लाख वोटर डालेंगे वोटत्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का दूसरा चरण -दूसरे फेज में चार प्रखंडों में 28 नवंबर को डाले जायेंगे वोट-मधुपुर, सारवां, सोनारायठाढ़ी व करौं में होगा मतदानमुख्य संवाददाता, देवघरत्रिस्तरीय पंचायत निकाय निर्वाचन, 2015 के दूसरे चरण के लिए 28 नवंबर को होने वाले मतदान को भी स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण […]

778 बूथों पर 2.92 लाख वोटर डालेंगे वोटत्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का दूसरा चरण -दूसरे फेज में चार प्रखंडों में 28 नवंबर को डाले जायेंगे वोट-मधुपुर, सारवां, सोनारायठाढ़ी व करौं में होगा मतदानमुख्य संवाददाता, देवघरत्रिस्तरीय पंचायत निकाय निर्वाचन, 2015 के दूसरे चरण के लिए 28 नवंबर को होने वाले मतदान को भी स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढ़ंग से संपन्न कराने की तैयारी में प्रशासन जुट गया है. द्वितीय चरण में मधुपुर, सारवां, करौं एवं सोनारायठाढ़ी के 778 बूथों पर वोट डाले जायेंगे. चारों प्रखडों में कुल 2.92 लाख वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. जिसमें 1,84,483 पुरुष और 1,07,605 महिला वोटर शामिल हैं. ये सभी 573 वार्ड सदस्य, 61 मुखिया, 78 पंसस व नौ जिला परिषद सदस्य का चुनाव करेंगे. दूसरे चरण में 1,84,483 पुरुष व 1,07,605 महिला वोटर मधुपुर प्रखंड के 268 बूथों पर 43,188 पुरुष एवं 37,338 महिला मतदाता, सारवां प्रखंड के कुल 181 बूथों पर 29,311 पुरुष एवं 25,309 महिला मतदाता, करौं प्रखंड के 177 बूथों पर पुरुष मतदाता 88,404 तथा महिला मतदाता 25,090 है जबकि सोनारायठाढ़ी के 152 बूथों में 23,580 पुरुष एवं 19,868 महिला मतदाता हैं. कुल 61 पंचायतों में होंगे चुनाव मधुपुर में कुल 21 ग्राम पंचायत, करौं में 14 ग्राम पंचायत, सोनारायठाढ़ी में 12 ग्राम पंचायत तथा सारवां प्रखण्ड में 14 ग्राम पंचायत में चुनाव होंगे. यहां स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराने के लिए इन्हें पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट के क्षेत्र एवं जोन में विभाजित किया गया है.चार प्रखंड में 21 जोन बनाये गये दूसरे चरण में कुल 122 गश्ती दल दंडाधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया जाना है. जिसमें मधुपुर प्रखंड में 42, करौं प्रखंड में 28, सोनारायठाढ़ी प्रखंड में 24 तथा सारवां प्रखंड में 28 गश्ती दल दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किये जायेंगे. प्रशासनिक समन्वयन के लिए सभी प्रखंडों को जोन में विभाजित किया गया है. जिसमें मधुपुर प्रखंड में सात, करौं प्रखंड में पांच, सोनारायठाढ़ी प्रखंड में चार तथा सारवां प्रखंड में पांच जोन बनाये गये हैं प्रखंड स्तर पर भी अनुश्रवण के लिए एक वरीय पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की जानी है. जिससे त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था आच्छादित होगीं कहां कितने बूथ व कितने वोटरप्रखंड बूथ पुरुष महिलामधुपुर 268 43188 37338 सारवां 181 29311 25309करौं 177 88404 25090 सोनारायठाढ़ी 152 23580 19868———————————–कुल 778 184483 107605———————————–

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें