देवघर: मोहनपुर से ठढ़ियारा जाने के क्रम में डुमरिया-कुसूमडीह रोड स्थित दोमुहान पहाड़ी पर अवैध पत्थर खनन पर डीसी राहुल पुरवार की नजर पड़ी. डीसी का काफिला को देखते ही पत्थर खनन करने वाले लोग भाग निकले.
मजदूर पत्थर को तोड़कर ट्रेक्टर(जेएच 15 बी-9541) पर लोड कर रहे थे. डीसी ने एसडीओ जय ज्योति सामंता व मोहनपुर थाना प्रभारी अशोक शर्मा को पत्थर से लदे ट्रेक्टर व औजार जब्त कर अविलंब एफआइआर करने का निर्देश दिया. थाना प्रभार अशोक शर्मा ने देर शाम कांड संख्या 446 में फोरेस्ट एक्ट के तहत ट्रैक्टर मालिक व ड्राइवर पर केस दर्ज कर लिया.
थाना प्रभारी ने बताया कि ट्रैक्टर का मालिक दोमुहान गांव निवासी भोला यादव है. दोमुहान पहाड़ी पर कई वर्षो से अवैध खनन चल रहा था. इसमें कई और लोग भी शामिल हो सकते हैं.