शिवगंगा तट पर विधि-विधान से सरस्वती पूजा शुरू125 वर्षों से हो रही है पूजाफोटो सुभाष के फोल्डर में शिवगंगा सरस्वती पूजा संवाददाता, देवघरजरनेल समाज के तत्वावधान में शिवगंगा तट स्थित फुलचंद कीर्तन बैठकी में पांच दिवसीय मां सरस्वती पूजा का आयोजन किया जा रहा है. इसमें पं उदयकांत मिश्र ने तांत्रिक विधि से पूजा की. विकास कुमार मिश्र ने चंडी पाठ की. मां की पांच दिनों तक पूजा होगी. इसमें प्रत्येक दिन 1008 नामों से पत्रक, पुष्पम, फलम, जल व षोडषोपचार विधि से पूजा की जायेगी. अंतिम दिन पंचोपचार विधि से पूजा कर विधिवत विसर्जन किया जायेगा. इस संबंध में प्रेम नाथ पांडेय ने बताया कि यहां 1890 से मां सरस्वती पूजा की जा रही है. इसे श्यामलिया बाबा, पं काशी प्रसाद, बद्री पांडेय, राज महाराज, खिलाड़ी कुंजिलवार, बुद्धा महाराज, सुरनाथ कुंजिलवार उर्फ सरू कंठावाला, सच्चिदानंद बाबा आदि ने शुरू की थी. इसे आज तक निभाया जा रहा है. इसी दल से बाद में जरनेल बिल्व पत्र समाज भी बना. इसे सफल बनाने में प्रेम कुंजिलवार, सुशील श्रृंगारी, सुशील पलिवार, जय शंकर श्रृंगारी, दीना पलिवार, अनूप पांडेय, मुन्ना अंड़ेवार, प्रयागी तिवारी आदि जुटे हुए हैं.
BREAKING NEWS
??????? ?? ?? ????-????? ?? ??????? ???? ????
शिवगंगा तट पर विधि-विधान से सरस्वती पूजा शुरू125 वर्षों से हो रही है पूजाफोटो सुभाष के फोल्डर में शिवगंगा सरस्वती पूजा संवाददाता, देवघरजरनेल समाज के तत्वावधान में शिवगंगा तट स्थित फुलचंद कीर्तन बैठकी में पांच दिवसीय मां सरस्वती पूजा का आयोजन किया जा रहा है. इसमें पं उदयकांत मिश्र ने तांत्रिक विधि से पूजा की. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement