शहीद-ए-आजम कांफ्रेंस में उलेमाओं ने पेश किये बेहतरीन नातिया-कलाम वफा की राह को तुम दागदार मत करना…फोटो संख्या-1,2मधुपुर. शहर के लखना मोहल्ला में बुधवार को नौजवान कमेटी सह फरोगे इसलाम के तत्वावधान में शहीद-ए-आजम कांफ्रेंस का आयोजन किया गया. कांफ्रेंस की शुरूआत मौलाना हाफीज कारी फहीमुद्दीन मिस्बाही ने किया. उदघोषक मौलाना कमरूद्वीन कमर बोकारबी ने बड़े ही खुबसूरत अंदाज में संचालन किया. कार्यक्रम में धनबाद से आये नातखा शब्बीर हसन मनोवरी ने नातिया कलाम पेश करते हुए कहा वफा की राह को तुम दागदार मत करना, नबी से ज्यादा किसी से भी प्यार मत करना….., सरवान से आये नातखा हसन नवाज शिवानी ने नात पेश करते हुए कहा किसी यजीद की तारीफ किस तरह लिखुं, यह हाथ मेरा है लेकिन कलम हुसैन कहा है….., नासीर अथहर मधुपुर ने कहा बचपन का वह आन निभाने चले हुसैन, राहे खुदा में सिर को कटाने चले हुसैन….., बोकारो से आये कमरुद्दीन ने कहा करबला में थे मगर अब दिल के अंदर है हुसैन, पहले तो बेघर थे अब घर-घर है हुसैन….. आदि कलाम प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों को नारा लगाने में मजबुर कर दिया. कांफ्रेंस में उत्तर प्रदेश से आये हजरत अल्लामा मौलाना अब्दुल मुस्तफा व बरेली से हजरत मौलाना खतीबे हिंद अल्लामा जर्कीउल्ला कादरी ने कहा कि मजहबे इसलाम ने वहदानियत के अकीदे परजोर देकर सिर्फ मुसलमानों की ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के इंसानों के दिमागी अरतका में बहुत बड़ी मदद दी है. जिसका नतीजा यह है कि जिसने भी इस पर अमल किया उसको लाभ मिला. कहा कि इसलाम में नमाज पढ़ाने के लिए ऊंच-नीच व जात-पात का कोई बंधन नहीं है. कांफ्रेंस में पूर्व सांसद फुरकान अंसारी, पूर्व सांसद प्रो. सलाउद्वीन अंसारी, पूर्व मंत्री हाजी हुसैन अंसारी, जामताडा विधायक डा. इरफान अंसारी, फैयाज कैशर, हाजी मंसुर आलम, रिजवान अयुबी, हाजी हाफीज नेमतुल्लाह, मौलाना वजीर अहमद असरफी, अंजुम हुसैन मौजूद थे.
BREAKING NEWS
??? ?? ??? ?? ??? ?????? ?? ????…
शहीद-ए-आजम कांफ्रेंस में उलेमाओं ने पेश किये बेहतरीन नातिया-कलाम वफा की राह को तुम दागदार मत करना…फोटो संख्या-1,2मधुपुर. शहर के लखना मोहल्ला में बुधवार को नौजवान कमेटी सह फरोगे इसलाम के तत्वावधान में शहीद-ए-आजम कांफ्रेंस का आयोजन किया गया. कांफ्रेंस की शुरूआत मौलाना हाफीज कारी फहीमुद्दीन मिस्बाही ने किया. उदघोषक मौलाना कमरूद्वीन कमर बोकारबी ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement