27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मध्यस्थता कर गंभीर मामले को किया रफा-दफा

देवघर: इन दिनों नगर पुलिस समझौता वादी की राह पर चल रही है. गंभीर से गंभीर मामलों में भी नगर पुलिस मध्यस्थता का राह अपनाना ही बेहतर समझ रही है. आखिर इसमें उनकी भी भलाई निहित है. कुछ चढ़ावा भी मिल जाता है और मामला भी रफा-दफा. कुछ ऐसा ही वाकया गुरुवार को नगर थाने […]

देवघर: इन दिनों नगर पुलिस समझौता वादी की राह पर चल रही है. गंभीर से गंभीर मामलों में भी नगर पुलिस मध्यस्थता का राह अपनाना ही बेहतर समझ रही है. आखिर इसमें उनकी भी भलाई निहित है.

कुछ चढ़ावा भी मिल जाता है और मामला भी रफा-दफा. कुछ ऐसा ही वाकया गुरुवार को नगर थाने में देखने को मिला. पुलिस सूत्रों के अनुसार एक युवती ने बिलासी इलाके के सिम-कार्ड विक्रेता के खिलाफ थाने में शिकायत दी थी. आरोप था कि उक्त दुकानदार से सिम-कार्ड लेने के लिये उसने अपना आइडी व फोटोग्राफ दिया था. सिम-कार्ड तो उसे मिल भी गया किंतु उक्त सिम-कार्ड विक्रेता ने युवती की फोटो व मोबाइल नंबर अपने किसी उचक्के साथी को उपलब्ध करा दिया था. इसके बाद से ही उक्त युवक ने युवती को फोन से परेशान करना शुरू कर दिया. इससे तंग आकर युवती ने मामले से परिजनों को अवगत कराया. इसके बाद परिजन के साथ गुरुवार सुबह युवती ने आकर थाना प्रभारी के नाम लिखित शिकायत भी दी थी. सामाजिक प्रतिष्ठा के भय से युवती के अभिभावक भी पुलिस के समझौता नीति पर राजी हुए और थाने से ही मामले को सलटा लेना उचित समझा.

दोनों आरोपितों को चेतावनी : नगर थाने के ऑन डय़ूटी पुलिस अधिकारी ने प्रारंभिक चरण में शिकायत को गंभीरता से लिया. दोनों आरोपितों को पूछताछ के लिये थाना बुलाया. इसके बाद से ही मध्य रास्ते का प्रयास शुरू हुआ.

स्टेशन के सामने होटल में हुई हैप्पी इंडिंग : पुलिस सूत्रों पर भरोसा करें तो मामले की हैप्पी इंडिंग बैद्यनाथधाम स्टेशन के सामने स्थित एक होटल में हुआ. मामले को देखने वाले पुलिस अधिकारी दोनों आरोपितों के करीबी को लेकर वहां पहुंचे. दोनों तरफ से स्वागत सत्कार करने की बात बनी और होटल मालिक के पास दोनों के सहयोग से एक रकम जमा करा कर हैप्पी इंडिंग की घोषणा कर दी गयी. इस संबंध में थाने के कोई अधिकारी व कर्मी कुछ भी बोलने से इनकार कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें