देवघर: राष्ट्रीय शिक्षा दिवस पर जिलास्तरीय कार्यक्रम 11 नवंबर को मध्य विद्यालय बालक जसीडीह में आयोजित होगा. कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए गुरुवार को जिला शिक्षा अधीक्षक सुधांशु शेखर मेहता ने स्थल का जायजा लिया.
जिला शिक्षा अधीक्षक ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक चंद्रशेखर पांडेय व सहायक शिक्षकों के साथ बैठक कर कार्यक्रम की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की.
डीएसइ ने बताया कि कार्यक्रम के सफल संचालन को लेकर प्रत्येक लोगों की जवाबदेही तय की गयी है. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहने की औपचारिक सहमति सूबे के नगर विकास एवं पर्यटन मंत्री सुरेश पासवान ने दी है. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में जिला परिषद के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, उपायुक्त, विभिन्न विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष सहित विभिन्न प्रखंडों के पदाधिकारी आदि उपस्थित रहेंगे. निरीक्षण के क्रम में एडीपीओ आदि उपस्थित थे.