27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वास्थ्य शिविर में 88 मरीजों की हुई जांच

जसीडीह: देवघर प्रखंड के महतोडीह उदयपुरा पंचायत स्थित पंचायत भवन में पंचायत पर्व सह स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन पूर्व मुखिया कृत्यानंद देव ने किया. शिविर में बीडीओ प्यारेलाल ने कहा कि ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधाएं व क्षेत्र के विकास आदि को लेकर पंचायत में शिविर लगाया गया. इसमें चिकित्सकीय टीम नि:शुल्क […]

जसीडीह: देवघर प्रखंड के महतोडीह उदयपुरा पंचायत स्थित पंचायत भवन में पंचायत पर्व सह स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन पूर्व मुखिया कृत्यानंद देव ने किया. शिविर में बीडीओ प्यारेलाल ने कहा कि ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधाएं व क्षेत्र के विकास आदि को लेकर पंचायत में शिविर लगाया गया.

इसमें चिकित्सकीय टीम नि:शुल्क लोगों की स्वास्थ्य जांच करेगी. साथ ही मवेशियों की भी जांच की जायेगी. जिस क्षेत्र में सिंचाई कूप की आवश्यकता है, वहां के ग्रामीण मुखिया के माध्यम से प्रस्ताव बना कर प्रखंड कार्यालय में जमा करें.

सीओ डीके सिंह ने विधवा, वृद्धावस्था आदि पेंशन की चर्चा कर जानकारी दी. प्रखंड कल्याण पदाधिकारी दयानंद दुबे ने कहा कि सरकार ने कल्याण विभाग के माध्यम से बीपीएल लाभुक सहित एससी, एसटी व ओबीसी को इलाज के लिए 1.50 लाख रुपये मुहैया कराने का प्रावधान है. इधर, चिकित्सकों की टीम ने महिला सहित 88 पुरुषों की स्वास्थ्य जांच कर जरूरतमंदों को दवा उपलब्ध करायी. जबकि पशु चिकित्सक दल ने 119 मवेशियों की जांच की गयी. मौके पर मुखिया नीतू देवी, डॉ देव कुमार, पंचायत सेवक प्रयाग साह, गुलजार अंसारी, पिंटू डे सहित अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें