7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

??? ????? ?????? ????? ?? ?????? ?????? ???

अटल ग्राम ज्योति योजना कब उतरेगी सरजमीं पर?फोटो : विधायक एवं कार्यपालक अभियंता की विजय फोल्डर में है- भारत सरकार की योजना के प्रति विधायक नहीं हैं गंभीर- गांवों के चयन को लेकर विधायक हैं पशोपेश में- विभाग को गांवों की सूची नहीं मिलने से नहीं मिल रहा है गति- योजना पूरा होने पर सैकड़ों […]

अटल ग्राम ज्योति योजना कब उतरेगी सरजमीं पर?फोटो : विधायक एवं कार्यपालक अभियंता की विजय फोल्डर में है- भारत सरकार की योजना के प्रति विधायक नहीं हैं गंभीर- गांवों के चयन को लेकर विधायक हैं पशोपेश में- विभाग को गांवों की सूची नहीं मिलने से नहीं मिल रहा है गति- योजना पूरा होने पर सैकड़ों परिवारों को मिलेगा लाभसंवाददाता, देवघर भारत सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युतीकरण योजना का लाभ पहुंचाने के लिए अटल ग्राम ज्योति योजना की शुरूआत की है. इस योजना के तहत प्रत्येक विधायक को अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र के तीस-तीस गांव का चयन करना है. सभी गांव अलग-अलग पंचायत का होना चाहिए. विद्युतीकरण के बाद योजना के तहत 60 फीसदी कनेक्शन बीपीएल परिवारों एवं 40 फीसदी कनेक्शन एपीएल परिवारों को देने का प्रावधान है. लेकिन, विधायक द्वारा अबतक गांवों की सूची विद्युत विभाग को नहीं सौंपी गयी है. न ही योजना के प्रति गंभीरता दिखा रहे हैं. नतीजा कई गांव ढिबरी युग में जीने को विवश हैं. योजना को लेकर विधायक भी पशोपेश में हैं कि किस पंचायत के किस गांव को योजना सूची में शामिल करें. लोगों की माने तो योजना सूची में गांवों को शामिल करने से कहीं वोट बैंक न बिगड़ जाये. इसी चिंता की वजह से विधायक भी अबतक सूची तैयार करने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं.—————–क्या कहते हैं विधायक ‘पंडित दीन दयाल उपाध्याय योजना के तहत गांवों में विद्युतीकरण का कार्य चल रहा है. अटल ग्राम ज्योति योजना के तहत गांवों की सूची भी तैयार है. अभी आचार संहिता लागू है. पंचायत चुनाव के बाद विभाग को सूची सौंप दी जायेगी.’- राज पलिवारश्रम मंत्री झारखंड सह विधायक मधुपुर’विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ पूर्व में बैठक हुई थी. उसमें सूची भी सौंपी गयी थी. लेकिन, गाइड लाइन के अनुसार सूची को संशोधन कर सौंपना था. अब पंचायत चुनाव के बाद विभाग को गांवों की सूची सौंप दी जायेगी.’- नारायण दासविधायक, देवघर ——————‘अटल ग्राम ज्योति योजना के तहत गांवों की सूची अप्राप्त है. सूची मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.’- गोपाल प्रसादकार्यपालक अभियंताविद्युत आपूर्ति प्रमंडल देवघर.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें