देवघर: गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि प्रेस फोटोग्राफर अंग्रेज दास ट्रैफिक पुलिस में व्याप्त भ्रष्टाचार को उजागर करने के लिए फोटोग्राफी कर रहे थे. ऐसे में प्रेस पर हमला करना बरदाश्त योग्य नहीं है.
उन्होंने कहा कि देवघर पुलिस पत्रकारिता के साथ अन्याय कर रही है. उन्होंने कहा कि भ्रष्ट पुलिस कर्मी जिन लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है.
उस पर अविलंब कार्रवाई हो. झूठा और मनगढ़ंत केस वापस लें. तीन चार सिपाही एक साथ ट्रैफिक में डय़ूटी करते हैं ऐसे में एक अकेला फोटोग्राफर जिसका हथियार कैमरा है, वह कैसे काम में बाधा पहुंचा सकता है. अपने भ्रष्टाचार को छिपाने के लिए पुलिस जवान और उनके अफसरों ने एक प्रेस फोटोग्राफर पर झूठा मुकदमा किया है. सांसद ने ऐसे अधिकारियों को चेताया कि सुधर जायें, वर्ना आने वाले समय में उनकी बुरी गति होने वाली है.