फोटो 10 चितरा 01 मां छन्निमस्तिका काली मंदिर मां छिन्नमस्तिका काली की पूजा सम्पन्नचितरा. एस पी माईंस चितरा कोलियरी स्थित मां छिन्नमस्तिका काली की पूजा धूमधाम के साथ सम्पन्न हुआ. मालूम हो कि मां छिन्नमस्तिका काली की पूजा अर्चना के लिए अहले सुबह से श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. रात में वैदिक रीति रिवाज से पुरोहितों द्वारा पूजा अर्चना की गयी. पूजा समिति के द्वारा आर्कषक विद्युत सज्जा की गयी. गौरतलब है कि यह छिन्नमस्तिका काली पूरे झारखंड में रजरप्पा के बाद केवल चितरा में ही विराजमान है. मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी गयी कोई भी मुराद यहां पूरी होती है. इसके अलावा चितरा कोलियरी क्षेत्र के चितरा, भवानीपुर, बरमरिया, जमुआ, ताराबाद, धमना, सहरजोरी, खून सहित विभिन्न काली मंदिरों में धूमधाम के साथ पूजा अर्चना सम्पन्न हुई. मौके पर पूरोहित बासुरेश तिवारी, राजेश राय, धनंजय तिवारी, शिवशंकर चौधरी , धर्मेन्द्र राय, रिंकू भोक्ता, ललित मश्रिा, परिमल भोक्ता, राजकमल भोक्ता, गंगाधर राय, सिद्धार्थ पाण्डेय, अमित पाण्डेय, सुमित राय, अनिरूद्ध यादव, संतोष यादव, टिंकू चैधरी सहित दर्जनों उपस्थित थे. फोटो 10 चितरा 02 महाप्रबंधक कोयला उत्पादन के साथ विकास भी: महाप्रबंधकचितरा. चितरा कोलियरी में कोयला उत्पादन के साथ-साथ कोलियरी क्षेत्र का विकास करना मेरी मुख्य प्राथमिकता होगी. उक्त बातें एस पी माईन्स चितरा कोलियरी के नव पदस्थापित महाप्रबंधक अजय कुमार धर ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही. साथ ही उन्होंने कहा कि जमीन अधिग्रहण की समस्या बहुत जल्द सुलझाई जायेगी. महाप्रबंधक धर ने कहा कि 27 नवम्बर से चितरा कोलियरी में कोयला उत्पादन के लिए आउटसोर्सिंग के लिए निविदा निकाली जायेगी. आउटसोर्सिंग कम्पनी आने से कोयले के उत्पादन में काफी तेजी आयेगी. जिससे कोलियरी को और अधिक मुनाफा होगा.
BREAKING NEWS
??? ???????????? ???? ?? ???? ???????
फोटो 10 चितरा 01 मां छन्निमस्तिका काली मंदिर मां छिन्नमस्तिका काली की पूजा सम्पन्नचितरा. एस पी माईंस चितरा कोलियरी स्थित मां छिन्नमस्तिका काली की पूजा धूमधाम के साथ सम्पन्न हुआ. मालूम हो कि मां छिन्नमस्तिका काली की पूजा अर्चना के लिए अहले सुबह से श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. रात में वैदिक रीति रिवाज से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement