देवघर : देशभर में बुधवार को दीपावली का त्योहार मनाया जायेगा. सोमवार को शहर के सब्जी मंडी परिसर व बरमसिया मुहल्ला में मिट्टी का दीया व भगवान गणेश-लक्ष्मी की मूर्ति की खूब खरीद-बिक्री हुई. लोगों ने अपने घरों को रौशन करने के लिए कुम्हारों से आवश्यकतानुसार मिट्टी का दीया व मंडी में दीया जलाने के लिए तेल की खरीदारी की. इस दौरान बड़े व मंझौले व छाटे साइज के दीयों की खरीदारी हुई.
लोगों ने घरों को सजाने के लिये घरौंदे की भी खरीदारी की. सब्जी मंडी में दीया विक्रेता रामचंद्र पंडित ने बताया कि दीपावली पर दुकान में हर तरह का दीया रखते हैं. लोग जरूरत व बजट के हिसाब से दीयों की खरीदारी करते हैं. इस दौरान मिट्टी से बने लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति की खरीदारी भी जमकर हुई. दीया जलाने के लिए ग्राहक सरसो व रेड़ी तेल की खरीदते नजर आये.
कीमत पर एक नजर
बड़ा दीया 100 रु/सैकड़ा
मझौला दीया 50 रु/सैकड़ा
छोटा दीया 22-32 रु/सैकड़ा
दीया स्टैंड 15 रुपये/पीस
गणेश-लक्ष्मी की मूर्ति 25-30 रु, 50-70 रु तथा 80-120 रुपये तक