सड़क पर यत्र-तत्र बिखरा है घरों से फेंके गये कचरे गंदगी के बीच मनेगा धनतेरस व दीपावली दीपावली व धतेरस पर सफाई अभियान का असर नहींसफाई के प्रति नप प्रशासन उदासीनफोटो संख्या-1 से 8 तककैप्सन-1 एसआर डालमियां रोड मुख्य पथ, 2 गीता प्रेस गली, 3 रामयश रोड, 4 नीम तल्ला रोड, 5 हाजी गली, 6 राजबाडी रोड, 7 राममंदिर के निकट, 8 स्टेशन रोडप्रतिनिधि, मधुपुर स्वच्छता का प्रतीक पर्व दीपावली व धनतेरस पर भी स्वच्छता अभियान का असर नहीं दिख रहा है. शहर की लगभग हर गली-सड़क पर कचरे का अंबार लग गया है. घरों की साफ-सफाई कर लोग धनतेरस व दीपावली मनाने की तैयारी जुटे हुये हैं. घर से कूड़ा-कचरा निकाल लोग सड़कों पर फेंक दिये हैं, लेकिन इसे सड़क से हटाने के लिए अभी तक नगर पर्षद ने कोई पहल नहीं की है. कई दिनों से एक ही जगह गंदगी जमा है. बदबू से राहगीर परेशान हैं. नतीजा लोग नाक पर रूमाल लेकर आवाजाही करने के लिए मजबूर हैं. शहर के स्टेशन रोड, एसआर डालमिया रोड मुख्य पथ, राममंदिर के निकट, नीम तल्ला रोड, थाना मोड़, हाजी गली, राजबाड़ी रोड, गीता प्रेस गली, रामयश रोड, कुंडु बंगला रोड, भेड़वा नवाडीह रोड, खलासी मोहल्ला चौक, रामचंद्र बाजार हटिया रोड, पथलचपटी समेत दर्जनों जगह कुड़े-कचरों का अंबार लगा हुआ है. स्वच्छता अभियान के नाम पर लोग झाड़ू पकड़ कर फोटो तो खिंचवाते है, लेकिन पर्व के दौरान भी शहर में फैली गंदगी हकीकत बयान कर रही है.
BREAKING NEWS
????? ?? ??? ????? ?????? ? ???????
सड़क पर यत्र-तत्र बिखरा है घरों से फेंके गये कचरे गंदगी के बीच मनेगा धनतेरस व दीपावली दीपावली व धतेरस पर सफाई अभियान का असर नहींसफाई के प्रति नप प्रशासन उदासीनफोटो संख्या-1 से 8 तककैप्सन-1 एसआर डालमियां रोड मुख्य पथ, 2 गीता प्रेस गली, 3 रामयश रोड, 4 नीम तल्ला रोड, 5 हाजी गली, 6 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement