पुराने पीएचसी भवन में चलेगा डीएवी स्कूल: कृषि मंत्री फोटो- सारठ के पूराने पीएचसी भवन का जायजा लेते कृषि मंत्री रंधीर सिंहप्रतिनिधि, सारठशनिवार को कृषि मंत्री रंधीर सिंह सारठ के पुराने व बंद पड़े पीएचसी भवन का जायजा लिया. कृषि मंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के बंद पड़े भवन में तत्काल विधायक निधि से मरम्मति करा कर डीएवी स्कूल का संचालन शुरू किया जायेगा. रविवार को डीएवी के निदेशक स्थल निरीक्षण पर पहुंचेंगे. मंत्री ने यह कहा कि डीएवी स्कूल खुलने से यहां के छात्र-छात्राओं को अन्य जगहों की ओर नहीं जाना होगा. मौके पर कृष्ण मुरारी राय, अशोक लाल, सांसद प्रतिनिधि इस्तियाक मिर्जा, तौफिक शेख आदि थे. मंत्री ने कहा – सारठ में हॉर्टिकल्चर ट्रेनिगं कॉलेज, दूध प्रोसेसिंग प्लांट व कोल्ड स्टोरेज के लिए हो रहा जमीन का चिह्नितिकरण- किसानों को 75 फीसदी सब्सिडी पर मिलेगा डीजल, उपायुक्त को भेजी गयी राशि – किसानों द्वारा 2011-14 तक कराये गये लगभग 20 करोड़ की बीमा पूर्ववर्ती सरकार ने बीमा कंपनी को भेजी नहीं, जिसे वर्तमान सरकार किसानों को वापस करने जा रही है. – चेकडैम, अरहर, तालाब, मनरेगा आदि से वृहत स्तर पर योजना चलाने जा रही है.
?????? ?????? ??? ??? ????? ????? ?????: ???? ??????
पुराने पीएचसी भवन में चलेगा डीएवी स्कूल: कृषि मंत्री फोटो- सारठ के पूराने पीएचसी भवन का जायजा लेते कृषि मंत्री रंधीर सिंहप्रतिनिधि, सारठशनिवार को कृषि मंत्री रंधीर सिंह सारठ के पुराने व बंद पड़े पीएचसी भवन का जायजा लिया. कृषि मंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के बंद पड़े भवन में तत्काल विधायक निधि से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement