देवघर: पटेल सेवा संस्थान की ओर से गुरूवार को पटेल चौक पर सरदार वल्लभ भाई पटेल की 139वीं जयंती पर श्रद्धांजलि दी गयी. इस अवसर पर पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर उनकी तसवीर पर पुष्प अर्पित किये गये. समारोह में मुख्य अतिथि वायरलेस व सीआइडी झारखंड के डीआइजी सुबोध प्रसाद ने कहा कि देशवासियों को सरकार पटेल के बताये मार्ग पर चलने की आवश्यकता है. मौके पर डीएवी स्कूल के प्राचार्य डॉ बीपी यादव, प्रो रामनंदन सिंह, पंडा धर्मरक्षिणी सभा के अध्यक्ष डॉ सुरेश भारद्वाज, शाह अब्दुल कादिर इकाबल, बुजुर्ग गौरी शंकर राय, संजय मंडल, कारू मंडल, आनंद केसरी, उमेश कुमार आदि ने लौह पुरूष के विषय में अपने विचार रखे. समारोह की अध्यक्षता एएस कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ नागेश्वर शर्मा कर रहे थे. जबकि मंच का संचालन उमाशंकर राव उरेंदु ने की.
पटेल जयंती पर क्विज व भाषण प्रतियोगिता
आर मित्र प्लस टू स्कूल में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनायी गयी. इस अवसर पर क्विज व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. क्विज में प्रथम पुरस्कार अमित कुमार आनंद, सौरभ कुमार एवं गौरव कुमार, द्वितीय पुरस्कार पुष्कर प्रभात, मौसम कुमार सिंह व महताब आलम एवं तृतीय पुरस्कार अजय कुमार, रंजन रजक एवं अक्षय कुमार को मिला. क्विज मास्टर विमलेश कुमार पंकज एवं कुंदन कुमारी रहे. वहीं भाषण प्रतियोगिता में प्रथम गौरव कुमार, द्वितीय सतीश कुमार एवं तृतीय अक्षय कुमार रहे. कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल के प्राचार्य वीरभद्र पांडे ने किया. समारोह में छात्रों एवं शिक्षकों ने लौह पुरूष के व्यक्तित्व और नेतृत्व कौशल पर प्रकाश डाला. मुख्य वक्ताओं में विजय पाठक, श्री कांत जायसवाल, पंचानंद पड़वे थे.कार्यक्रम का संचालन श्री कांत जायसवाल ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में राम समुझु, कुंदन कुमारी, मणि श्याम त्रिवेदी, संगीता कुमारी, लक्खी मंडल, इंदू रानी व अन्य थे.
संकल्प दिवस पर बच्चों ने निकाली जागरूकता रैली
पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के शहादत दिवस को संकल्प दिवस के रूप में मनाने के लिए शहरी क्षेत्र के सभी प्राथमिक, मध्य व उच्च विद्यालयों के बच्चों ने जागरूकता रैली निकाली. रैली के माध्यम से लोगों को बताया गया कि इंदिरा गांधी एक मजबूत, कठोर व निर्णायक शासक थी. मध्य विद्यालय पुराना मीना बाजार, गोवर्धन कुमार मध्य विद्यालय, मध्य विद्यालय शिक्षा सभा के बच्चों ने शहर में घूम-घूम कर लोगों को जागरूक किया.
इंदिरा गांधी को दी गयी श्रद्धांजलि
राजकीयकृत राम मंदिर विश्वनाथ प्रसाद जायसवाल उच्च विद्यालय में पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की शहादत दिवस को राष्ट्रीय संकल्प दिवस के रूप में मनाया गया. वहीं पूर्व उप प्रधानमंत्री सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती भी मनायी गयी. इसमें स्कूल के सभी छात्र, शिक्षक व कर्मी उपस्थित थे. साथ ही पोषण क्षेत्र में रैली भी निकाली गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक अनुप कुमार तिवारी ने की.
स्कूलों में मना संकल्प दिवस
जसीडीह के शहरी सहित ग्रामीण क्षेत्रों के सरकारी विद्यालयों में गुरुवार को इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि संकल्प दिवस के रूप में मनायी गयी. इस अवसर पर मध्य विद्यालय (बालक) रोहिणी के प्रभारी प्रधानाध्यापक सुदर्शन शर्मा व शिक्षक सुरेश प्रसाद साह, हरि रजक, संजय मिश्र, रवि शंकर पांडेय, श्रीलाल दास, पार्वती कुमारी रजक, कुमारी लता सिंह, दीपा कुमारी आदि के नेतृत्व में छात्र-छात्रओं ने रैली निकाली. रैली स्कूल परिसर से निकल कर रोहिणी हटिया चौक, गांधी चौक, बाजार आदि का भ्रमण किया. वही मध्य विद्यालय(बालक) जसीडीह, कमला कन्या मध्य विद्यालय सरसा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय सगदाहा आदि के शिक्षक व विद्यार्थियों ने भी इंदिरा गांधी को याद किया. इधर, देवघर जिला कांग्रेस ओबीसी प्रकोष्ठ कमेटी के बैनर तले जसीडीह के चकाई मोड़ पर इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि मनायी गयी. इस अवसर पर कमेटी के चेयरमैन लक्ष्मण प्रसाद वर्मा ने स्व गांधी की जीवनी पर चर्चा कर उनके द्वारा बताये रास्ते पर चल कर देश सेवा के लिए प्रेरित किया. मौके पर रोहित कुमार, शंकर प्रसाद साह, छोटू कुमार, विश्वनाथ कुमार उपस्थित थे.