ओके :: शिविर में हुई 200 मरीजों की स्वास्थ्य जांचइनर व्हील क्लब ने रोहिणी में लगाया स्वास्थ्य शिविरजांच कर रोगियों को मुहैया करायी गई दवातसवीर है राजीव के फोल्डर में री-नेम प्रतिनिधि,जसीडीह इनर व्हील क्लब देवघर की ओर से रविवार को वार्ड नंबर दो स्थित राेहिणी मध्य विद्यालय बालक में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिवर लगाया गया. इसमें 200 मरीजों की जांच कर दवा मुहैया कराई गई. शिविर में रोगियों की जांच डॉ एनसी गांधी, डॉ अनिल कुमार, डॉ संजय भगत एवं डॉ गोपाल वर्णवाल ने की. वार्ड तीन की पार्षद रीता चौरसिया ने शिविर आयाेजकों की प्रशंसा की.उन्होंने कहा कि शिविर से गरीब तबके के लोगों को फायदा मिलता है. वहीं क्लब अध्चक्ष अर्चना भगत ने बताया कि शिविर में महिला, बच्चे सहित दो सौ से अधिक पुरूषों को लाभ किया गया. शिविर को सफल बनाने में वार्ड पार्षद सह भाजपा जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष रीता चौरसिया, सचिव रेखा सिंघानिया, उपाध्यक्ष रूपा छावछरिया, कुंजलता छावछरिया, अंजु बेंकर, अनिता गुप्ता, रंजना मुंदडा, सरीता अग्रवाल आदि ने सहयोग किया.
??? :: ????? ??? ??? 200 ?????? ?? ????????? ????
ओके :: शिविर में हुई 200 मरीजों की स्वास्थ्य जांचइनर व्हील क्लब ने रोहिणी में लगाया स्वास्थ्य शिविरजांच कर रोगियों को मुहैया करायी गई दवातसवीर है राजीव के फोल्डर में री-नेम प्रतिनिधि,जसीडीह इनर व्हील क्लब देवघर की ओर से रविवार को वार्ड नंबर दो स्थित राेहिणी मध्य विद्यालय बालक में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिवर लगाया गया. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement