देवघर: सिदो कान्हू मुमरू विश्वविद्यालय दुमका प्रशासन द्वारा न तो परीक्षा समय पर ली जा रही है और न ही समय पर रिजल्ट का प्रकाशन ही हो रहा है. अगर रिजल्ट का प्रकाशन कर भी देता है तो छात्रों को अंक पत्र के लिए इंतजार करना पड़ता है.
विवि प्रशासन के इस रवैये से छात्रों का भविष्य दावं पर लग गया है. अंक पत्र के अभाव में छात्र उच्च योग्यता के लिए दूसरे जगहों पर आवेदन भी नहीं कर पा रहे हैं. आक्रोशित छात्र दबाव बनाने के लिए छात्र संगठनों के सहयोग से लगातार धरना प्रदर्शन, पुतला दहन कर रहे हैं. बावजूद स्थिति जस की तस बनी हुई है.
छात्रों के लगातार दबाव के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने सत्र 11-12 का स्नातक खंड तीन (कला, विज्ञान व वाणिज्य) का परीक्षा परिणाम एक माह पहले जारी कर दिया था. लेकिन कॉलेजों में अबतक मार्क्स सीट उपलब्घ नहीं कराया गया है. शैक्षणिक सत्र 11-12 का स्नातक खंड दो का रिजल्ट का प्रकाशन हो गया है.
लेकिन, अंक पत्र जारी नहीं किया गया है. सत्र 11-12 का स्नातक खंड एक का रिजल्ट पांच अक्तूबर को प्रकाशित किया गया है. आठ अक्तूबर को कॉलेजों में क्रॉस लिस्ट भेज दिया गया. लेकिन अबतक अंक पत्र जारी नहीं किया गया है. दूसरी ओर विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्नातक खंड एक का परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि जारी कर दी है. ऐसे में छात्रों के समक्ष एक साथ कई मुश्किलें खड़ी हो गयी है.