पंसस पद के लिए 176 प्रत्याशियों ने किया नामांकन फोटो अजय में कैप्सन : नामांकन पत्र की जांच करते निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीअो सुधीर कुमार गुप्ता व अन्य. -शुक्रवार को देवघर, मोहनपुर व देवीपुर के अभ्यर्थियों का आवेदन हुआ समाप्त -दूसरे चरण के तहत सारवां व सोनारायठाढ़ी प्रखंड के अभ्यर्थियों ने शुरू किया आवेदन संवाददाता, देवघर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव-2015 के तहत प्रथम चरण के नामांकन के अंतिम दिन शुक्रवार को अनुमंडल कार्यालय में निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीअो सुधीर कुमार गुप्ता के समक्ष कुल 176 अभ्यर्थियों ने पंचायत समिति सदस्य पद के लिए परचा भरा. इस संबंध में आरअो ने बताया कि पहले चरण की समाप्ति के अंतिम दिन देवघर प्रखंड से 73, मोहनपुर प्रखंड से 61 व देवीपुर प्रखंड के 38 अभ्यर्थियों ने अपना परचा भरा. समाचार लिखे जाने तक अनुमंडल कार्यालय में पंसस पद के लिए नामांकन जारी था.दूसरे चरण के तहत चार अभ्यर्थियों ने किया नामांकनदूसरे चरण के तहत शुक्रवार से शुरू हुए नामांकन में सारवां व सोनारायठाढ़ी प्रखंड के चार अभ्यर्थियों ने परचा भरा. जिसमें सोनारायठाढ़ी से 04 अभ्यर्थी शामिल हैं. सारवां से एक भी प्रत्याशी ने पहले दिन अपना परचा नहीं भरा. वहीं अनुमंडल कार्यालय परिसर में फार्म बिक्री के लिए बने स्टॉल से सारवां व सोनारायठाढ़ी प्रखंड के लिए 67 लोगों ने नाजिर रसीद कटवा कर आवेदन फार्म खरीदा. —————इन्होंने किया नामांकनदेवघर प्रखंडसातर खोरपोस -पिंकी देवी, संग्रामलोढ़िया – राजेश प्रसाद झा, ग्वालबदिया- मीना देवीटाभाघाट- अफजल अली, विजय कुमार सिंह, वासुदेव प्रसाद देवआंधरीगादर- नरेश दास पुनासी- रीना देवीझिलुवा चांदडीह- बीबी देवी, रीना देवी, फुलवती देवी,हेमंती देवी, गौतम कुमारबसविया- तारो देवी, शोभा देवीधरवाडीह- पूनम देवी, प्रभा देवीखोरीपानन- फुलवती देवी, हरिहर महतो, मुकेश कुमार सिंह, अौरंगजेब अंसारी, मोबिन अंसारी, ममता देवी, दिलाशा देवी, मीना देवी, रामदेव यादव, जागेश्वर महतोगौरीपुर- राजेश रंजन यादव, अशोक कुमार यादव, रंजू देवी, राज किशोर गोस्वामी कोकरीबांक-सुनीता बास्कीमसनजोरा- मो जाकिर, विजय कुमार वर्मा गिधनी- सुनीता देवी, नागेश्वर दास, गोपाल दाससरसा-सोनी कुमारी, गोपाल प्रसाद देवशंकरी- मुन्नी देवी, पतिया देवी, सिंधु देवी, संजू देवीखसपेका- नीता देवी, प्रभा देवी, रेखा रावनवाडीह – गीता देवीमानिक पुर- बेबी कुमारीपिछड़ाबाद- जसवंती देवी, शांति किस्कू————–देवीपुर प्रखंड बाघमारी-दुखन दास, सुधीर तुरी, जितेंद्र दास भोजपुर-सरिता देवी, यशोदा देवीकसाठी-जहीरा बीबी, चांदनी कुमारी हुसैनाबाद-पिंटु यादवजीतजोरी-मोजिबुल हुसैन, वाहिद अंसारी, नरेश प्रसाद यादव, वाहिद अंसारीअमडीहा-रूबी देवी, रीता देवी, भूषण यादव, रीना देवी, मानवी देवीधोबाना-रूखसाना बीबीटटकियोे नवाडीह-यशोदा देवीमहुआटांड़-मो साहबुद्दीन, चेतन मंडल, प्रियंका देवी,मंकली देवी बारवां-मुन्नी देवी, ममता देवी, गेंदा देवी, झुंडी-एतवारी हांसदा, मानपुर- छाया देवी,जगनी देवी,प्रमिला देवी, झूमरबाद-गीता देवीराजपुरा-मुन्नी देवी———मोहनपुर प्रखंड बलथर-उपेंद्र यादवबांक-हीरा महतोमेदनीडीह-पुष्पा देवी झालर-परमेश्वर यादवपोस्तवारी-प्रेमलता देवी,दुलारी देवी, पंचावती देवी,चंद्रमा देवी,अनिता देवी, मंद्रिका देवी, ताराबाद- जगदेव दास, कंचन देवी,ललिता देवी, कटवन-राजकिशोर यादव, झारखंडी-कौशल्या देवी, घुटिया बड़ा असाहना-रीतलाल मंडल, घोंघा-रमेश प्रसाद यादव, अशोक यादव, मलहारा-कुटन मिर्धा, तुंबाबेल-त्रिलोचन यादव,मीना देवी, बंका-सुकमनी हेंबरम,ठड़ियारा-राजकिशोर सोरेन,सुनीता सोरेन, बीचगढ़ा- अजय कुमार यादव, सुनील राउत, हरगौरी प्रसाद राव, भीखना- गुड़िया देवी, रंजना पांडेय,नंदा देवी,सविता देवी जमुनिया-रामलाल किस्कू सुअरदेही-मुन्नी कुमारी बारा-दीपनारायण यादव रढ़िया-शैलेंद्र यादव,राजकुमार गुप्ता, चकरमा-रीता देवी,बेबी देवी, रघुनाथपुर-संजीदा बीबी,सुखदेव महतो, दहीजोर-प्रतिमा देवी ————सोनारायठाढ़ी प्रखंड—————-जरका-अनिल प्रसाद यादव, कन्हैया प्रसाद यादव, कुसुमथर-जितेंद्र राणा, वीणा देवी, ——————सारवां प्रखंड से :- शून्य —————–
BREAKING NEWS
???? ?? ?? ??? 176 ???????????? ?? ???? ???????
पंसस पद के लिए 176 प्रत्याशियों ने किया नामांकन फोटो अजय में कैप्सन : नामांकन पत्र की जांच करते निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीअो सुधीर कुमार गुप्ता व अन्य. -शुक्रवार को देवघर, मोहनपुर व देवीपुर के अभ्यर्थियों का आवेदन हुआ समाप्त -दूसरे चरण के तहत सारवां व सोनारायठाढ़ी प्रखंड के अभ्यर्थियों ने शुरू किया आवेदन संवाददाता, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement