7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

???? ?? 150 ??????? ????? ???? ?? ?????? ??

जिले के 150 भूमिहीन किसान समूह को मिलेगा ऋणहोटल महादेव पैलेस सभागार में हुआ जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजननाबार्ड की जिलास्तरीय कार्यशाला में गैर सरकारी संस्थाअों को दी गई जानकारी फोटो सिटी में कैप्सन : जिला स्तरीय कार्यशाला में मंचासीन पदाधिकारी व अन्य. -देवघर जिले के 150 भूमिहीन किसानों के समूह को बैंक त्रृण दिया […]

जिले के 150 भूमिहीन किसान समूह को मिलेगा ऋणहोटल महादेव पैलेस सभागार में हुआ जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजननाबार्ड की जिलास्तरीय कार्यशाला में गैर सरकारी संस्थाअों को दी गई जानकारी फोटो सिटी में कैप्सन : जिला स्तरीय कार्यशाला में मंचासीन पदाधिकारी व अन्य. -देवघर जिले के 150 भूमिहीन किसानों के समूह को बैंक त्रृण दिया जायेगा संवाददाता, देवघर होटल महादेव पैलेस सभागार में गुरुवार को नाबार्ड की अोर से जिलास्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें स्वयं सहायता समूह, संयुक्त देयता समूह(जेएलजी) व नाबार्ड की अन्य योजनाअों में कार्यरत गैर सरकारी संस्थाअों को विस्तृत जानकारी दी गयी. कार्यशाला का उद‍्घाटन एलडीएम डीएल राम व डीडीएम बीएन सिंह ने किया. डीडीएम ने कहा कि गरीब परिवार के सदस्य स्वयं सहायता समूह बनाकर बैंक से त्रृण लेकर विकास कर सकते हैं. नाबार्ड के माध्यम से देशभर में पांच लाख भूमिहीन किसानों को बैंक त्रृण उपलब्ध कराया जाना है. सूबे में 2000 लाभुकों को त्रृण देने का लक्ष्य रखा है. इसमें देवघर जिले के 150 भूमिहीन किसानों का समूह(न्यूनतम 600 किसानों) शामिल है. कार्यशाला में एलडीएम ने इस तरह के कार्यक्रम करने के लिए नाबार्ड के प्रयास की सराहना की. धन्यवाद ज्ञापन वीजीबी के रिटायर्ड एरिया मैनेजर एनपी सिंह ने किया. जबकि मौके पर डीएअो एसएन सरस्वती, आरसेटी के निदेशक जेके दत्ता, कृषि विज्ञान केंद्र के निदेशक पीके शनिग्रही समेत दर्जनोें लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें