कृष्णा सागर जलाशय योजना पर काम शुरू फोटो संख्या-11मधुपुर. प्रखंड के जमनी व गजंडा के बीच जोरिया पर कृष्णा सागर जलाशय योजना पर काम प्रारंभ कर दिया गया है. निर्माण कार्य के लिए सांसद निशिकांत दुबे ने सांसद मद से एक करोड़ राशि निर्गत कर दी है. वहीं मनरेगा के तहत जिला प्रशासन से फिलहाल 25 लाख दिया गया है. शेष राशि भी किस्तवार दी जाएगी. गुरुवार को सांसद श्री दुबे व कृषि मंत्री रणधीर सिंह स्थल पर पहुंच कर काम का निरीक्षण किया व लोगों से मिले. काम प्रारंभ होने से लोगों में खुशी का माहौल देखा गया. जलाशय का निर्माण कार्य पूरा होने से तकरीबन दो दर्जन गांव के सैकड़ों किसानों को लाभ मिलेगा. इससे किसान काफी उत्साहित हैं. ग्रामीणों ने सांसद व मंत्री का स्वागत किया. मधुपुर बिजली ग्रिड के लिए मिला एनओसीसांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि किसानों की समस्या को देखते हुए उन्होंने पहल कर दशकों से अधूरी पड़ी जलाशय योजना का निर्माण कार्य प्रारंभ किया है. इसका लाभ मधुपुर व सारठ के किसानों को मिलेगा. उन्होंने कहा कि नवंबर में बुढैई जलाशय योजना के लिए भी सीडब्लूसी दिल्ली से क्लियरनेस मिल जाएगा. जनवरी से पूर्व मधुपुर के धमना व शहर में बनने वाला ओवर ब्रिज का काम भी प्रारंभ हो जाएगा. मधुपुर बिजली ग्रिड को वन विभाग से एनओसी निर्गत हो गया है. अब चुनाव आयोग को सूचना देकर इसका उदघाटन मुख्यमंत्री द्वारा अगले महीने कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि महेशमुंडा, गोड्डा, बरहेट, हंसडीहा, पालोजोरी, जरमुंडी, महगामा और करौं व मारगोमुंडा के बीच ग्रीड निर्माण का सुझाव उन्होंने विभाग व सरकार को दिया है. इस वित्तीय वर्ष में 5-6 पर स्वीकृति हो सकती है. विभिन्न जगहों में कोलियरी के एबेंडेड जमीन पर सोलर पावर प्लांट बनाने का भी सुझाव दिया गया है. कृषि विभाग से भी जलाशय के लिए देंगे राशि : मंत्री कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने कहा कि सांसद के प्रयास से कृष्णा सागर डैम पर काम प्रारंभ हुआ है. अगले वित्तीय वर्ष में वे भी उक्त डैम के लिए कृषि विभाग से राशि निर्गत करेंगे. अपने विभाग से पाथरोल तालाब का जीर्णोद्धार करवाएंगे. मधुपुर ग्रिड से सारठ को जोड़ा जाएगा. पाथरोल से राउतडीह, पथरडा होते हुए बभनगांवा तक 33 करोड़ की लागत से सड़क का निर्माण की स्वीकृति हो चुकी है. मौके पर नप अध्यक्ष संजय यादव, अरूण गुटगुटिया, आकाश गुटगुटिया, हरिभाई पटेल, मदन चक्रवर्ती, भरत भैया आदि थे.
?????? ???? ????? ????? ?? ??? ????
कृष्णा सागर जलाशय योजना पर काम शुरू फोटो संख्या-11मधुपुर. प्रखंड के जमनी व गजंडा के बीच जोरिया पर कृष्णा सागर जलाशय योजना पर काम प्रारंभ कर दिया गया है. निर्माण कार्य के लिए सांसद निशिकांत दुबे ने सांसद मद से एक करोड़ राशि निर्गत कर दी है. वहीं मनरेगा के तहत जिला प्रशासन से फिलहाल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement