देवघर: मोहनपुर प्रखंड सभागार में बीडीओ परितोष ठाकुर ने समीक्षा बैठक की. बैठक के दौरान कई मुखिया ने पंचायतों में मनरेगा की राशि खत्म होने से मजदूरों का भुगतान अटकने की शिकायत की. कटवन, रघुनाथपुर, झालर व सुअरदेही पंचायत में मनरेगा की राशि का अभाव हो गया है. पंचायत से डिमांड भेजने के बावजूद प्रखंड कार्यालय से राशि नहीं भेजी गयी है. कटवन के मुखिया हिमांशु यादव ने कहा कि उनके पंचायत के खाते में महज आठ हजार रुपये बचा है, ऐसी परिस्थिति में मजदूरों का भुगतान कैसे हो पायेगा. त्योहार से पहले मजदूरों को भुगतना करना होगा.
ताकि मजदूर भी त्योहार धूमधाम से मना पाये. हिमांशु यादव ने जेइ प्रमोद भगत को कटवन से हटाने की मांग की, उन पर विपत्र समय पर नहीं बनाने का आरोप लगाया. इस पर बीडीओ ने जेइ प्रमोद भगत को कटवन से हटाने का निर्देश दिया.
बीडीओ ने कहा कि पंचायतों में मनरेगा की राशि डिमांड के अनुसार भेजी जा रही है, तीन दिनों के अंदर सभी पंचायतों में पर्याप्त राशि भेज दी जायेगी. बीडीओ ने कहा कि मनरेगा से मुरगी पालन शेड, पशुपालन शेड व खेल मैदान की सूची जल्द सभी पंचायतें उपलब्ध करायें. बीडीओ ने बताया कि शनिवार को सुबह 11 बजे से पंचायत समिति की बैठक प्रमुख प्रतिमा देवी की अध्यक्षता में होगी. इसमें सभी अधिकारी को हिस्सा लेना है.