देवघर: क्यू कांप्लेक्स निर्माण के लिए मानसिंघी से पानी निकासी की शिकायत के बाद धोबियों के कपड़ा धोने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था का इंतजाम करने का निर्णय लिया गया है. रविवार को देवघर नगर निगम के नगर आयुक्त एके पांडेय मौके पर पहुंच कर धोबियों से बातचीत की. धोबियों ने रोजी-रोटी पर संकट का हवाला भी दिया.
मामले को गंभीरता से लेते हुए नगर आयुक्त ने वैकल्पिक व्यवस्था के तहत जलसार में धोबियों के लिए घाट बनाने का फैसला लिया. नगर आयुक्त के लौटने के बाद कई धोबियों ने इसका विरोध किया.
उनकी क्यू कॉप्लेक्स निर्माण कंपनी के प्रतिनिधियों के साथ कहासुनी भी हुई. जिससे कुछ देर के लिए कामकाज प्रभावित रहा. इधर, नगर आयुक्त ने कहा के शनिवार को धोबियों ने पूर्व मेयर से एप्रोच किया था. धोबियों की शिकायत थी कि क्यू कॉप्लेक्स निर्माण कार्य के कारण मानसिंघी तालाब से पानी निकासी का काम चल रहा है. ऐसे में पकड़ा धोने का काम प्रभावित हो रहा है. धोबियों के शिकायत के बाद पूर्व मेयर ने निर्माण कार्य को रूकवा दिया था.