मधुपुर: थाना क्षेत्र के बडा संघरा गांव में सात वर्षीया बच्ची के साथ दुष्कर्म की प्राथमिकी पीड़िता के सगे चाचा ने दर्ज करायी है. पीड़िता के परिजनों ने बताया कि 24 वर्षीय बड़का उर्फ सरफराज बहला-फुसला कर निकट के ही सरकारी विद्यालय के छत पर ले गया व बच्ची के साथ दुष्कर्म किया.
बच्ची द्वारा हो-हल्ला करने पर आसपास के ग्रामीणों को जुटता देख आरोपित भाग निकला. परिजनों ने बताया कि दुष्कर्म के आरोपित युवक रिश्ते में बच्ची का चाचा लगता है.
घटना के बाद पीड़िता काफी डरी सहमी है. पुलिस ने पीड़िता के सगे चाचा के बयान पर मामला दर्ज करते हुए मेडिकल जांच के लिए देवघर भेजा. देवघर में पीड़ित बच्ची का मेडिकल जां कराया गया. घटना के संबंध में मधुपुर थाना कांड संख्या 397/15 भादवि की धारा 376 एफ व 4 पोक्सो एक्ट लगाया है. थाना प्रभारी पीसी सिन्हा ने बताया कि आरोपित की धर-पकड़ के लिए छापेमारी जारी है.