देवघर: बुधवार को शिवगंगा लेन स्थित एक मकान में गैस सिलिंडर लीक हो जाने के कारण घरेलू सामान जल कर नष्ट हो गया. इस संबंध में गृहिणी कमला देवी ने बताया कि वह चाय बना रही थी. इसी बीच गैस लीक होने के कारण आग लग गयी.
देखते ही देखते पूरे घर में आग फैल गयी. इस घटना में घर के अंदर रखा सारा कीमती सामान जल गया. घटना की सूचना फायर ब्रिग्रेड को दी गयी. मगर तब तक सब कुछ नष्ट हो चुका था.
घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. महिला ने बताया कि अगलगी की इस घटना में टीवी, बर्तन, कपड़ा, बिजली के समान, घर के जरूरी कागजात सहित कुल पचास हजार की संपत्ति जल कर नष्ट हो गयी है.