मधुपुर: साइबर क्राइम के तहत ठगी कर देश के विभिन्न राज्यों में लोगों की गाढ़ी कमाई को चूना लगाने वालों का गिरोह देवघर जिला में सक्रिय है. देवघर जिला के मधुपुर, करौं, सारठ, पालोजोरी, मारगोमुंडा, मोहनपुर, सोनारायठाढ़ी समेत जामताड़ा जिला के करमाटांड़ व नारायणपुर थाना क्षेत्र में दर्जनों गांव ऐसे हैं, जहां से साइबर क्राइम का गिरोह सक्रिय व संलिप्त है.
पिछले कुछ महीनों में देश के विभिन्न राज्यों की पुलिस का साइबर क्राइम के सिलसिले में यहां आना-जाना लगा रहता है. बताया जाता है कि साइबर अपराधी सुदूर जंगलों व सूनसान इलाके में आबादी से दूर एक जगह एकत्र होते हैं. फिर दर्जनों की संख्या में फोन लगा कर लोगों को फंसाने में लग जाते हैं. इस दौरान शराब, मुर्गा मांस की दावत भी चलती है.
अपराधियों की प्रोफाइल नहीं
साइबर क्राइम मामले में अबतक हजारों लोग ठगी के शिकार हो चुके है. कई राज्य की पुलिस आ चुकी है. बावजूद इसके किसी भी थाना क्षेत्र में साइबर क्राइम से जुड़े अपराधियों की प्रोफाइल नहीं है. जिसका लाभ अपराधियों को मिल जाता है. तकनीक में पीछे रहने के कारण देवघर जिला कीपुलिस को साइबर अपराध पर नियंत्रण लगाने में मुश्किलें आ रही है.
रातों-रात बदल रहा रहन-सहन
साइबर क्राइम के मामले में नये लड़कों को पुराने अपराधी प्रशिक्षण देकर उनसे पैसों की भी वसूली करता है. प्रशिक्षण देने के नाम पर 25 से 50 हजार रुपये वसूले जाते हैं. एक माह तक अपने साथ रख कर नये युवकों को पुराने अपराधी प्रशिक्षित करते हैं. इस दौरान उन्हें बैंक अधिकारियों व कॉल सेंटर में कार्यरत कर्मियों की भांति बोलने व ग्राहकों को आकर्षित करने का तरीका सिखाया जाता है. ग्लैमर की चकाचौंध व शान-शौकत देख जुड़ रहे युवा साइबर क्राइम में संलिप्त अपराधियों का रहन-सहन रातों रात बदल जा रहा है. लाखों की हेराफेरी कर महंगे वाहन और अालीशान घर बनाये जा रहे हैं. इन्हें देख कम उम्र के युवा भी इस ग्लैमर व चकाचौंध में खींचे चले आते हैं.
एक माह में हुई कई कार्रवाई
साइबर क्राइम मामले में अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए तमिलनाडु, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, बिहार, गुजरात, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र समेत एक दर्जन से अधिक राज्यों की पुलिस ने अबतक देवघर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में छापेमारी की है. पिछले कुछ दिनों में अन्य राज्यों की पुलिस की मदद से स्थानीय पुलिस ने कई अपराधियों की धर-पकड़ की है. मधुपुर, सारठ, पालोजोरी, सोनारायठाढ़ी, करौं समेत मोहनपुर के घोरमारा में पुलिस ने कई आरोपितों को पकड़ा है. वहीं कई की तलाश जारी है.