देवघर. एएस कॉलेज स्थित इग्नू अध्ययन केद्र में रविवार को परिचय सत्र का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में जुलाई 2015 में नामांकित छात्रों ने हिस्सा लिया. मुख्य अतिथि इग्नू क्षेत्रिय कार्यालय की प्रभारी क्षेत्रिय निदेशक डॉ मोनी सहाय, सहायक निदेशक डॉ डीपी सिंह ने इग्नू के माध्यम से दूरस्थ शिक्षा के बारे में बारी-बारी से जानकारी दी.
अध्ययन केंद्र के समन्वयक डॉ अनिल कुमार झा ने कहा कि छात्र संख्या के आधार पर इग्नू केंद्र संख्या 3609 सबसे बड़ा केंद्र है.
जुलाई सत्र में बीए कोर्स में 840 विद्यार्थी, बीएससी कोर्स में 41 विद्यार्थी, बी कॉम कोर्स में 48 विद्यार्थी, एमए, एम कॉम व अन्य कोर्स में दो सौ विद्यार्थियों ने नामांकन कराया है. जुलाई सत्र में ग्यारह सौ से अधिक विद्यार्थियों ने नामांकन कराया है. इस मौके पर सहायक समन्वयक प्रो एके मांझी, मुकुल मिश्र, पिंटू कुमार, कन्हैया राउत, कुंदन कुमार आदि उपस्थित थे.