7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर जिले में बनेगी 31 नयी ग्रामीण सड़कें

देवघर: ग्रामीण विकास विभाग से देवघर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में 31 नयी सड़कें बनेगी. मुख्य अभियंता के स्तर से इसका टेंडर भी निकल चुका है. टेंडर प्रक्रिया नौ वनंबर को फाइनल हो जायेगी. 31 नयी सड़कों का निर्माण में करीब 75 करोड़ रुपये खर्च होंगे. सभी सड़कों का कार्य 12 माह में पूरा हो […]

देवघर: ग्रामीण विकास विभाग से देवघर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में 31 नयी सड़कें बनेगी. मुख्य अभियंता के स्तर से इसका टेंडर भी निकल चुका है. टेंडर प्रक्रिया नौ वनंबर को फाइनल हो जायेगी. 31 नयी सड़कों का निर्माण में करीब 75 करोड़ रुपये खर्च होंगे. सभी सड़कों का कार्य 12 माह में पूरा हो जाना है. अधिकांश सड़कों को मुख्य सड़कों से जोड़ने के लिए स्वीकृति दी गयी है. इसमें 31 सड़कों में सड़कों की लंबाई दो से लेकर 11 किलोमीटर तक होनी है.

इन सड़कों का होगा निर्माण
पालोजोरी बाजार से अजनारी बाघमारा पथ भाया टेरो जोरिया तक, पालोजोरी ब्लॉक से जयनगरा भया नवाडीह तक , पीडबल्यूडी पथ से असना आदिवासी टोला तक, बरमसिया से शिखर नवाडीह तक, सिरसिया से पहरीडीह तक, पालोजोरी-सारठ पीडब्ल्यूडी पथ से महथडंगाल तक, पीडबल्यूडी पलमा मोड़ से हरीरखा तक, पीडबल्यूडी बांझी केला मोड़ से दिघी चुड़ियिा तक, राखजोर से चंदवा बरमसिया तक, माथाटांड़ से अमलाछातर तक, पीडबल्यूडी पलमा मोड़ से फोजदारबांक तक, धोरमारा दानीपुर से जगमनडीह तक, निखिता किब्रस्तान से डांगा तक पथ निर्माण, देवपहाड़ी से खिजुबोना तक, जरुआडीह आरइओ पथ से दनरायडीह पथ, भौरा जमुआ से डुमरिया तक, छोटाबांधडीह से ब्रहमदेती भाया लालूडीह तक, मधुपुर-लहरजोरी मुख्य सड़क से भाया बोगैया होते हुए चेतनारी आरइओ सड़क तक, चांदचौरा मोड़ से बाराटांड़ होते हुए चोपकिकया तक, पीडबल्युडी मुख्य पथ से बदिया होते हुए तेतरिया कल्याण्पुर बुढ़ी-बगीचा तक, कोकहरा जोरी से गादी डुमरा मालेडीह तक, मथुरापुर मुख्य पथ से चपरिया ग्राम तक, प्राणडीह से बाघमारी तक, बड़ा नोखिल मोड़ से सिमराखास तक, घुठिया से दौंदिया तक, पीडब्ल्यूडी पथ से बाराकोला तक, सोलर प्लांट देवथर मोड़ से खरवा तक, गिधनी मुख्य पथ से गिधनी गांव तक, खसपेका से बरवरिया तक, सबैजोर से बेहराजल भाया नवाडीह तक व बिरनियां से बरियापुर तक सड़क निर्माण अलग-अलग प्रखंडों में होगा .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें