जसीडीह : देवघर प्रखंड के अंधरीगादर पंचायत के ग्रामीणों के बीच बुधावार को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा एवं अंत्योदय कार्ड वितरण किया गया. इस अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित मुखिया रीता भारती ने पंचायत के अंधरीगादर, अलखजरा एवं गनवाराडीह के सैकडों लोगों को कार्ड मुहैया कराया.
इस अवसर पर ग्राम सेवक भुवनेश्वर यादव ने बताया कि अंधरीगादर पंचायत में 793 राष्ट्रीय सुरक्षा कार्ड एवं 267 अंत्योदय कार्ड आवंटन हुआ था. जिसमें 738 पीएच कार्ड एवं 173 अंत्योदय कार्ड प्राप्त हुआ है. उन्होंने कहा कि मुखिया रीता भारती के द्वारा अंधरीगादर, अलखजरा और गनवारायडीह के सैकडों ग्रामीणों को कार्ड मुहैया कराया गया. इस अवसर पर पंचायत के सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे.