घर की नालियों का पानी सड़कों पर गिरता है. इस कारण काफी परेशानी होती है. खासकर बरसात के दिनों में तो इस सड़क की हालत और नारकीय हो जाती है. कीचड़मय रास्ते से होकर लोगों को मुख्य सड़क तक आना होता है. निगम से मिली जानकारी के अनुसार सड़क का टेंडर भी हो गया है लेकिन एजेंसी ने अभी तक काम शुरू नहीं किया है.
मुहल्ले के लोगों का कहना है कि जब निगम को हम लोग होल्डिंग टैक्स सहित निगम के हर टैक्स को चुकाते हैं तो इसके एवज में सुविधाएं क्यों नहीं दी जा रही है. मुहल्ले वालों ने कहा कि कई बार निगम के अधिकारियों व स्थानीय जनप्रतिनिधियों के अलावा निगम प्रतिनिधियों का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया गया लेकिन इतने सालों बाद भी सड़क नहीं बनी.