इससे पत्नी के साथ वह भी नीचे गिर गये. इसके बाद ट्रक ने पत्नी को कुचलते हुए फरार हो गया. घटना को लेकर अशोक कुमार दास के बयान पर जसीडीह थाने में अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. इधर, घटना की सूचना पाकर जसीडीह थाने के एसआइ अरविंद कुमार, एएसआइ संजय उरांव, मुंशी संजय कुमार सिंह आदि घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने घटना की शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए देवघर भेज दिया. हवलदार की मौत की सूचना पाकर पुलिस संघ के पदाधिकारी व सदस्य भी घटनास्थल पर पहुंचे तथा मामले की जानकारी दी.
Advertisement
महिला हवलदार को ट्रक ने कुचला, मौत
जसीडीह: जसीडीह-देवघर मुख्य मार्ग में चांदपुर रेलवे फाटक के समीप मंगलवार को ट्रक से कुचलकर महिला हवलदार दानावती देवी (50) की मौत हो गयी. वह गढ़वा जिले में पदस्थापित थी तथा श्रावणी मेले में ड्यूटी के लिए देवघर आयी थी. मृतका मूल रूप से बिहार के भागलपुर जिला अंतर्गत सुल्तानगंज थाना के मोरहली गांव की […]
जसीडीह: जसीडीह-देवघर मुख्य मार्ग में चांदपुर रेलवे फाटक के समीप मंगलवार को ट्रक से कुचलकर महिला हवलदार दानावती देवी (50) की मौत हो गयी. वह गढ़वा जिले में पदस्थापित थी तथा श्रावणी मेले में ड्यूटी के लिए देवघर आयी थी. मृतका मूल रूप से बिहार के भागलपुर जिला अंतर्गत सुल्तानगंज थाना के मोरहली गांव की रहनेवाली थी.
कैसे घटी घटना : घटना के संबंध में महिला हवलदार दानावती देवी के पति अशोक कुमार दास ने बताया िक उसकी पत्नी गढ़वा जिला में हवलदार के पद पर स्थापित थी और श्रावण माह में मेला ड्यूटी में देवघर आयी थी. उसकी ड्यूटी बीएड कॉलेज देवघर में थी. मंगलवार की सुबह वे पुलिस लाइन से मोटरसाइकिल पर पत्नी को बैठा कर ड्यूटी के लिए ले जा रहे थे. इसी दौरान चांदपुर रेलवे फाटक के समीप पीछे से आ रहे ट्रक ने मोटरसाइकिल में ठोकर मार दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement