बेहतर शिक्षण सुविधाएं देने और कोर्स संचालित करने में खर्च को देखते हुए विवि प्रशासन ने फी बढ़ायी है और इसे सालाना 60 हजार रुपये तय किया है.
रांची विश्वविद्यालय में यह शुल्क 90 हजार रुपये तथा हजारीबाग के विनोबा भावे विश्वविद्यालय में इसे 75 हजार रुपये रखा गया है. विवि प्रशासन की दलील है कि संताल परगना के छात्रों की आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए एसकेएमयू ने राज्य में सबसे कम शुल्क निर्धारित किया है. गुरुवार को विद्वत परिषद् की बैठक में बीएड के शुल्क पर मुहर लगा दी गयी. शुल्क में परिवर्तन की चर्चा पहले से ही हो रही थी.