19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छुट्टी के बाद रास्ते से उठाया, 10वीं की छात्रा से गैंगरेप

देवघर: नगर थाना क्षेत्र के एक 10वीं कक्षा की छात्रा के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है. छात्रा स्टेशन रोड के समीप के एक स्कूल की बतायी जाती है. बताया जाता है कि स्कूल में छुट्टी के तुरंत बाद पांच लड़कों ने मिल कर समीप के ही एक वाहन शोरुम के आगे उसे रोक […]

देवघर: नगर थाना क्षेत्र के एक 10वीं कक्षा की छात्रा के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है. छात्रा स्टेशन रोड के समीप के एक स्कूल की बतायी जाती है. बताया जाता है कि स्कूल में छुट्टी के तुरंत बाद पांच लड़कों ने मिल कर समीप के ही एक वाहन शोरुम के आगे उसे रोक कर चारपहिया गाड़ी में बैठाया और किसी सुनसान जंगल में ले गये.
तीन ने मिलकर दिया घटना को अंजाम : दो लड़के उसी बोलेरो गाड़ी पर बैठे रहे व तीन लड़कों ने मिल कर उसके साथ गलत किया. घटना के बाद देर शाम में पीड़िता को लाकर आरोपितों ने बेलाबगान के समीप सड़क किनारे छोड़ दिया. उसकी हालत काफी खराब थी. दर्द से वह कराह रही थी. बावजूद कुछ दूर तक चलने के बाद वह पुन: सड़क किनारे बैठ गयी. इसी बीच मुहल्ले के एक व्यक्ति को उसने जाते देख घर पहुंचाने को कहा. इसी बीच अन्य युवक व महिलाएं भी वहां जुट गयी.
पीड़िता की दर्द सुनकर जुटे लोग : पीड़िता की दर्द सुन कर उनलोगों ने उसके माता-पिता को बुलाया और ऑटो से उसे लेकर नगर थाना पहुंचे. घटना को जानने के बाद नगर थाना प्रभारी ने वरीय पदाधिकारियों को सूचना दी गयी और छापेमारी के लिए निकल पड़े. इधर महिला थाने की पुलिस पीड़िता को लेकर सदर अस्पताल पहुंची.
अस्पताल में भरती, हुई मेडिकल जांच
ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने पीड़िता की हालत देख कर उसे इलाज के लिए भरती करा दिया. सदर अस्पताल के डीएस द्वारा गठित मेडिकल बोर्ड द्वारा पीड़िता की जांच की जा रही है. बोर्ड में महिला चिकित्सक डॉ निवेदिता, डॉ मनीष लाल व एक अन्य डॉक्टर शामिल थे. ऑन ड्यूटी डॉक्टर एनएल पंडित के अनुसार, पीड़िता सदमे में है. वह फिलहाल कुछ बोल पाने की भी स्थिति में नहीं है. बताया जाता है कि पीड़िता के पिता ऑटो चला कर परिवार का जीवन-यापन करते हैं. घटना में संलिप्त तीन आरोपितों की पहचान हो चुकी है.
तीन की हो चुकी है पहचान, छापेमारी
पुलिस सूत्रों के अनुसार, पहचान हुए तीनों आरोपित समृद्ध घराने के हैं. पीड़िता ने पुलिस को प्रारंभिक पूछताछ में बतायी थी कि घटना के दौरान आरोपितों ने मोबाइल का स्पीकर ऑन कर उसके एक करीबी रिश्तेदार से भी बातचीत की थी. पुलिस ने उससे भी पूछताछ की है. समाचार लिखे जाने तक नगर व महिला थाने की पुलिस संयुक्त छापेमारी में जुटी है. अब तक उनलोगों के हाथ कोई सफलता नहीं लग सकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें