11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

14 वें दिन भी आस्था की लंबी कतार

देवघर : श्रावणी मेले के चौदहवें दिन भी बाबा वैद्यनाथ का जलाभिषेक करने के लिए कांवरियों की लंबी कतार रूट लाइनिंग में लगी. शुक्रवार की अहले सुबह तक पूजा-अर्चना के लिए कांवरियों की कतार डढ़वा नदी के पास पहुंच गयी. बाबा मंदिर का पट खुलने के बाद कांवरियों की कतार तेजी से आगे बढ़ती चली […]

देवघर : श्रावणी मेले के चौदहवें दिन भी बाबा वैद्यनाथ का जलाभिषेक करने के लिए कांवरियों की लंबी कतार रूट लाइनिंग में लगी. शुक्रवार की अहले सुबह तक पूजा-अर्चना के लिए कांवरियों की कतार डढ़वा नदी के पास पहुंच गयी. बाबा मंदिर का पट खुलने के बाद कांवरियों की कतार तेजी से आगे बढ़ती चली गयी.
रूट लाइनिंग में कांवरियों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रैफ के जवानों के अलावा पुलिस बल एवं प्रशासनिक पदाधिकारी मुस्तैद रहे. भीड़ को नियंत्रित करने एवं पूजा-अर्चना के लिए सुविधाओं की जानकारी देने के लिए रह-रह कर माइक से उद्घोषणा की जा रही थी. दस अगस्त को रूट लाइनिंग बेलाबगान के समीप भगदड़ में दस कांवरियों की मौत के बाद सरकार, पुलिस एवं प्रशासन सजग हुआ है़ अब रूट लाइनिंग में कांवरियों के बीच भगदड़ की स्थिति नहीं हो रही है.
बाबा के जयकारा लगा झूमते रहे कांवरिया
रूट लाइनिंग में कतारबद्ध कांवरिये बाबा के जलाभिषेक के लिए अपनी बारी का इंतजार करते नजर आये. लंबी कतार में कांवरिया बाबा के जयकारा लगाते रहे. लाउडस्पीकर से भी बाबा का गीत प्रचारित हो रहा था. शिव गीत पर कतारबद्ध कांवरिये झूमते गाते नजर आये.
सर्प दर्शन और दान के अद्भुत नजारे
रूट लाइनिंग में कांवरियों को सर्प-दर्शन कराया जा रहा था. संपेरों द्वारा कांवरियों को सर्प-दर्शन कर दान लिया जा रहा था. कई कांवरियों ने हाथों में सांप पकड़ कर गला में पहनने की कोशिश की. सांपों को देख बाल-कांवरिये रोमांचित हो रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें