Advertisement
चोरों ने हल्दिया-बरौनी पाइपलाइन में किया छेद, हजारों लीटर तेल बहा
सारवां : मंगलवार की रात हल्दिया-बरौनी पाइपलाइन में छेद कर कई लीटर तेल चोरी कर ली. साथ ही छेद खुला छोड़ देने के कारण हजारों लीटर क्रूड ऑयल पास के ही जोरिया में बहकर बरबाद हो गया. बुधवार की सुबह शौच करने गये कुसमाहा के ग्रामीणों ने जब जोरिया में तेल तैरता पाया तो इसकी […]
सारवां : मंगलवार की रात हल्दिया-बरौनी पाइपलाइन में छेद कर कई लीटर तेल चोरी कर ली. साथ ही छेद खुला छोड़ देने के कारण हजारों लीटर क्रूड ऑयल पास के ही जोरिया में बहकर बरबाद हो गया.
बुधवार की सुबह शौच करने गये कुसमाहा के ग्रामीणों ने जब जोरिया में तेल तैरता पाया तो इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गयी. जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी बिनेश लाल, सअनि अक्षय सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे व ग्रामीणों को उक्त जगह से दूर रहने का निर्देश दिया.
मौके पर पुलिस ने चोरों द्वारा खोदे गये गड्ढे से निकल रहे तेल व चोरों द्वारा मिटटी से भरे बोर एवं अन्य सामानों की जांच की .
पुलिस द्वारा जानकारी देने पर पाइप लाइन के सुपरवाइजर अनिल प्रसाद सिंह, धर्मेद्र कुमार सिंह, जितेंद्र कुमार, एम आलम घटनास्थल पर पहुंचे व पाइप में तेल सप्लाइ को बंद कराने के लिये संबंधित लाइन के अधिकारियों से संपर्क कर सप्लाइ बंद करने को कहा.
सावधानी को लेकर कर्मियों ने ग्रामीणों को तेल के संपर्क में आने से मना किया व मवेशियों को दूर रखने का निर्देश दिया. पुलिस सारवां थाना में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है. समाचार लिखे जाने तक किसी की गिरफतारी नहीं हो सकी थी. जोरिया के पानी में तेल मिल कर लगभग एक किमी दूर तक बह जाने से लोगों को डर भी लग रहा है. पानी का इस्तेमाल नहीं करने की भी चेतावनी दी गयी है.
एसपी के निर्देश के बाद भी नहीं थम रही तेल चोरी
बीते माह जसीडीह औद्योगिक क्षेत्र स्थित आइओसी (इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन) के सभागार में एसपी पी मुरुगन की अध्यक्षता में जिले के वरीय पुलिस पदाधिकारियों व संबंधित थाना प्रभारियों के साथ बैठक हुई थी. जिसमें क्षेत्र में हो रही क्रूड ऑयल की चोरी पर चर्चा की गयी. साथ ही एसपी ने निर्देश दिया था कि तेल चोरी को गंभीरता से लें व कार्रवाई करें. आइओसी गार्ड को भी कड़ी नजर रखने की बात कही थी. इसके बावजूद तेल चोरी का मामला नहीं थम रहा है.
पूर्व में भी बड़ा मामला पकड़ाया था
पूर्व में भी कई बार हुई तेल चोरी
पूर्व में भी थाना क्षेत्र के सिहुलियाटांड़ जंगल में भी तेल चोरी करते दो टैंकर के साथ तेल निकाल रहे टैंकर चालक के अलावा पाइप में छेद करने वाली सामग्री, एक मारुति वैन, दो तेल से भरे टैंकर, नगद राशि एवं चोरी कर रहे लोगों को रंगे हाथों पुलिस द्वारा पकड़ा गया था. उससे पूर्व कोडाडीह बहियार में भी दो टेंकर तेल चोरी करते पकडा गया था.
लेकिन अब तक सरगना का अभी तक पता नहीं चल पाया है. पाइपलाइन से तेल चोरी की घटना को अज्ञात चोरों द्वारा अंजाम दिया जा रहा है. इस संबंध में सारवां थाना मं अज्ञात चोरों के विरूद्ध मामला दर्ज कर छानबीन जारी है .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement