Advertisement
शिवगंगा घाट के समीप दुकानदारों से कर रहे थे वसूली, भेजे गये जेल
देवघर : नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवगंगा घाट के समीप मंगलवार की रात दुकानदारों से रंगदारी वसूलते आधा दर्जन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. जबकि गिरोह का नेतृत्व कर रहे हनुमान टिकरी निवासी सूरज मिश्र भीड़ का फायदा उठा कर भागने में सफल हो गया. हिरासत में लिये गये युवकों में रमेश कुमार मिश्र […]
देवघर : नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवगंगा घाट के समीप मंगलवार की रात दुकानदारों से रंगदारी वसूलते आधा दर्जन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. जबकि गिरोह का नेतृत्व कर रहे हनुमान टिकरी निवासी सूरज मिश्र भीड़ का फायदा उठा कर भागने में सफल हो गया.
हिरासत में लिये गये युवकों में रमेश कुमार मिश्र उर्फ अमित कुमार मिश्र उर्फ पेले उर्फ बेगना, धर्मेद्र सिंह उर्फ धर्मवीर सिंह, ब्रजेश कुमार सिंह, झुल्लु झा पेतर वंशीधर झा, विकास पलिवार उर्फ भाकड़ व छोटू श्रृंगारी उर्फ चंद्रशेखर श्रृंगारी शामिल हैं.
बुधवार को दिन भर पूछताछ के बाद आवश्यक कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर उक्त सभी अपराध कर्मियों को संध्या समय मेडिकल जांच कराने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. पुलिस ने कांड संख्या 733 की भादवी की धारा 384,386,387, 120 बी व 34 के तहत प्राथमिकी दर्ज की है. वहीं रमेश मिश्र उर्फ पेले तथा विकास पलिवार उर्फ भाकड़ पुराने मामले में वांटेड भी है.
क्या है मामला
इस संदर्भ में नगर थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने बताया कि, मंगलवार की रात तकरीबन पौने आठ बजे उन्हें गुप्त सूचना मिली कि शिवगंगा घाट के पश्चिमी दिशा में कुछ बदमाश प्रवृति के सात-आठ की संख्या में युवक घूमघूम कर हथियार के बल पर दुकानदारों को डरा कर अवैध रूपये की वसूली कर रहे हैं, जिसका नेतृत्व हनुमान टिकरी निवासी सूरज मिश्र कर रहा है. जो कुछ दिन पहले जेल से छूटा है.
इस सूचना की जानकारी वरीय पदाधिकारी को देने के बाद सनहा दर्ज किया. वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर बाबा मंदिर थाना प्रभारी राजेश कुमार सिन्हा व सदल-बल शिवगंगा पश्चिमी घाट स्थित कमला नेहरू पार्क के समीप लगे दुकान में दुकानदार को धमकाते हुए एक व्यक्ति को देखा. छापेमारी टीम को देखते ही उनमें से कुछ लोग भागने लगे. पुलिस बल की मदद से सभी को पकड़ा गया.
दुकान पर एक व्यक्ति मेजरमेंट टेप से दुकान के फर्श की नापी कर रहा था. पुलिस को देखते ही काला बैग लेकर वह खड़ा हो गया. पूछताछ के क्रम में कुछ स्पष्ट न बता पाने के कारण पुलिस ने उसको भी गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से पुलिस ने चार मोबाइल, नकद रुपये, एक बैग, मेजरमेंट टेप आदि बरामद किये. बाद में नगर पुलिस उन सभी को हिरासत में लेकर नगर थाना ले आयी.
यहां पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार रमेश मिश्र उर्फ बेगना ने बताया कि उन सभी ने यह काम बाबा मंदिर-सिंह द्वार निवासी प्रदीप नरौने के कहने पर हमलोग सूरज मिश्र के नेतृत्व में करते हैं. सूरज मिश्र पुलिस के आते ही भीड़ का फायदा उठाते हुए भाग निकला.
शिवगंगा व आसपास के कई स्थानीय व कुछ अस्थायी दुकानदारों ने नगर पुलिस को लिखित शिकायत दी है. शिकायत में दुकान की चौड़ाई माप कर 50 रुपये प्रति फीट के हिसाब से रंगदारी के तौर पर रुपये का कलेक्शन करते हैं.
बीती रात भी कई दुकानदारों से रमेश उर्फ अमित मिश्र उर्फ पेले व उनके साथियों ने 300-300 रुपये रंगदारी के रूप में वसूले हैं. रंगदारी न देने पर गुट के सदस्य दुकानदारों के साथ मारपीट भी करते थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement