मधुपुर : थाना क्षेत्र के खलासी मुहल्ला में नीम के एक पेड़ को लेकर दो भाइयों के बीच हुए विवाद व मारपीट में आफताब अंसारी (46) की हत्या कर दी गयी है. बताया जाता है कि नीम के एक पुराना पेड़ को कु छ महीनों पूर्व काट कर घर के आंगन में रख दिया गया था. पेड़ की कीमत महज ढाई हजार के आसपास होगी.
उक्त पेड़ को बेच कर आफताब व उसके पिता घर का टैक्स अदा करने चाह रहे थे. जबकि दूसरे भाई पेड़ बेच कर उसे अन्य मद में खर्च करना चाह रहे थे.
इसी को लेकर सोमवार को तीन भाइयों के बीच विवाद व मारपीट की घटना हुई. दो भाइयों ने मिल कर अपने ही सहोदर भाई आफताब अंसारी को लाठी व रड से बुरी तरह पीटा. जिससे वह घायल हो गया. घायल अवस्था में उसे अनुमंडलीय अस्पताल में दाखिल कराया गया.
जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना को लेकर मधुपुर थाना में एक हत्या का मामला दर्ज किया गया है. जिसमें मृतक के दोनों भाई महताब अंसारी व अफरोज अंसारी को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. घटना के बाद से दोनों नामजद आरोपित फरार हैं. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.