देवघर: देवघर नगर निगम क्षेत्र के लोगों को ड्रेनेज (जल जमाव) की समस्या से जल्द ही छुटकारा मिलेगा. निगम के आयुक्त अलोइस लकड़ा ने 46 करोड़ की लागत से पांच किलोमीटर लंबे नाले के निर्माण के लिए विभाग को प्रस्ताव भेजा है.
इस बड़े नाले से जल निकासी की व्यवस्था छत्तीसी, भट्ठर धर्मशाला, मारवाड़ी कांवर संघ, राजा बगीचा, जमुना जोर पुल, गुली पाथर होते हुए डढ़वा नदी में की जायेगी. इस नाले में निगम क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों की छोटी-छोटी नालियों को जोड़ा जायेगा. इससे शहरवासियों को जल जमाव की समस्या से छुटकारा मिलेगा. वर्तमान में जल निकासी का समुचित बंदोबस्त नहीं होने की वजह से बरसात का पानी लोगों के घरों में घुस जाता है.
इस वजह से लोगों का जीना मुहाल हो जाता है. स्थानीय लोगों की समस्या को देखते हुए देवघर नगर निगम ने बड़ा नाला निर्माण का प्रस्ताव तैयार कर लोगों को राहत पहुंचाने के लिए पहल शुरू की है. विभागीय स्वीकृति मिलने के बाद निर्माण कार्य शुरू होगा.