पहले चरण में देवघर, मोहनपुर व देवीपुर, दूसरे चरण में मधुपुर, करौं, सारवां व सोनारायठाढ़ी व अंतिम चरण में सारठ, पालोजोरी व मारगोमुंडा में पंचायत चुनाव संपन्न हो जायेगा. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी अमीत कुमार द्वारा पंचायत चुनाव के चरणों का प्रस्ताव राज्य निर्वाचन आयोग को भेजा गया है.
अब राज्य निर्वाचन आयोग से सहमति का इंतजार है. पिछले दिनों मुख्य निर्वाचन आयुक्त शिव बसंत (राज्य निर्वाचन आयोग) ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये सभी जिलों से पंचायत चुनाव की रुपरेखा तैयार कर प्रस्ताव मांगा था. तैयार रुपरेखा के अनुसार नवंबर अंतिम सप्ताह में देवघर, मोहनपुर व देवीपुर, दिसंबर प्रथम सप्ताह में मधुपुर, करौं, सारवां व सोनारायठाढ़ी व दिसंबर द्वितीय सप्ताह में सारठ, पालोजोरी व मारगोमुंडा में चुनाव संपन्न होगा. पंचायत चुनाव बैलेट पेपर से होगा. एक मतदाता चार वोट डालेंगे, जबकि मतों की गिनती दिसंबर तृतीय सप्ताह में पूरा की जायेगी. इस बार मतों की गिनती सुबह आठ बजे से रात्र 10 बजे तक ही की जायेगी. 24 घंटे तक लगातार मतों की गिनती नहीं होगी. प्रथम चरण के चुनाव की तिथि से ठीक एक माह पहले यानी अक्तूबर माह में अधिसूचना जारी कर आचार संहिता लागू हो सकती है.