इसमें बड़ी संख्या में महिला व बच्चे शामिल थे. भक्तों से मंदिर परिसर पटा रहा. शनिवार सुबह 4:05 मिनट में मंदिर का गर्भ-गृह खुला. पहले सरकारी पूजा हुई. उसके उपरांत भक्तों के लिए पट खोल दिया गया. पट खुलते ही बोल बम का जयकारा लगाते हुए भक्त गर्भ-गृह प्रवेश करने लगे. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल लगाया गया था. सुबह में श्रद्धालुओं की भीड़ अधिक थी, लेकिन 10 बजे के बाद बिल्कुल कम हो गयी. भक्तों की कतार मंदिर परिसर से बाहर निकल कर मत्स्य विभाग के निकट पहुंच गयी थी.
भक्तों को मानसरोवर स्थित फुट ओवर ब्रिज से मंदिर में प्रवेश कराया गया. महिला-पुरुष सभी के लिए एक ही कतार थी. इस दौरान मंदिर प्रभारी शशि प्रकाश झा, प्रबंधक रमेश परिहस्त सहित मंदिर कर्मी लगे हुए थे.