मधुपुर: प्रखंड क्षेत्र के कुल 224 सिंचाई कूप को रद्द कर दी है. कूप 2010-11 वित्तीय वर्ष के थे. लाभुक के उदासीनता के कारण सिंचाई कूप का निर्माण नहीं हो सका. यह बातें बीडीओ कपिल कुमार ने शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय सभागार में मनरेगा समीक्षा बैठक के दौरान कही. बैठक में पंचायत व रोजगार सेवकों को प्रखंड क्षेत्र में चल रहे विभिन्न मनरेगा योजना कार्यो में तेजी लाने एवं मनरेगा मजदूरों को समय पर भुगतान करने पर चर्चा की गयी.
जल्द हो इंदिरा आवास की सूची उपलब्ध : बीडीओ
मौके पर प्रखंड प्रमुख सुबल प्रसाद सिंह ने सभी मुखिया व पंचायत सेवकों को निर्देश देते हुए कहा है कि प्रत्येक सप्ताह आयोजित होनेवाले समीक्षा बैठक में भागीदारी सुनिश्चित करें, जो मुखिया बैठक में मौजूद नहीं होंगे, उनकी सूची जिला भेजी जायेगी. वहीं पंचायत सेवक को जुर्माना देना होगा. इस अवसर पर इंदिरा आवास की सूची उपलब्ध कराने को लेकर संबंधित पंचायत के मुखिया व पंचायत सेवक को निर्देश दिया गया. वहीं वैसे आंगनबाड़ी केंद्र जो मरम्मती के अभाव में जर्जर पड़े हैं, उन्हें मरम्मती कराये जाने की भी बात कही गयी.
ये भी थे मौजूद
इस अवसर पर बीपीआरओ सदानंद प्रसाद, बीपीओ कमल किशोर दास, अनिता सोरेन, जेइइ रघवेंद्र कुमार, दिलीप यादव, मुखिया अधीर चौधरी, शिवलाल किस्कू, पवन दास, सुभाष शर्मा, पंसस दिनेश प्रसाद सोनी, अर्जुन यादव, सोनी सोरेन, नवाब असगर आदि मौजूद थे.