देवघर: मोहनपुर थाना क्षेत्र के लीलावरन गांव में शुक्रवार को चचेरे भाई व भाभी द्वारा संपत्ति विवाद में एक युवक को जला कर मारने के प्रयास का मामला सामने आया. घटना में प्रमोद यादव गंभीर रूप से झुलस गया. मामा ससुर गुलाब यादव व सास अझोला देवी ने इलाज के लिये प्रमोद को सदर अस्पताल लाया.
डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उसके शरीर के 50 प्रतिशत हिस्सा झुलसने की बात कही. वहीं उसे भरती कर इलाज किया जा रहा है. घटना की जानकारी होते ही मोहनपुर पुलिस अस्पताल पहुंची और प्रमोद का बयान लिया.
प्रमोद के बयान पर उसके चचेरे भाई दिनेश यादव व भाभी जमुनी देवी के खिलाफ मोहनपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. प्राथमिकी में जिक्र है कि संपत्ति हड़पने की नीयत से आरोपितों ने उसका हाथ बांध कर केरोसिन तेल डाल दिया और जान मारने की नीयत से आग लगा दिया. पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है. आरोपितों की गिरफ्तारी के लिये पुलिस ने छापेमारी अभियान चला रखा है.