देवघर: देवघर जिले के पुलिस अधिकारियों व विभिन्न थानों में अग्नि कांडों से निपटने की कोई व्यवस्था नहीं है. अगर अचानक किसी थाने व पुलिस विभाग के कार्यालय में आग लग जाये तो बाहर से पानी लाकर आग बुझाना होगा या फिर अग्निशमन विभाग का इंतजार करना होगा. सभी पुलिस अधिकारियों के कार्यालय का अपना भवन है. कई थाने पुराने भवनों में चल रहे हैं. वहीं कई थाना भवन नये बने हैं. पुलिस आधुनिकीकरण के तहत सभी पुलिस अधिकारियों के कार्यालयों व सभी थानों को संसाधन युक्त बनाया जा रहा है.
नयी-नयी गाड़ियां व कुरसी-टेबुल की आपूर्ति की गयी है. यहां तक कि कई थानों में एक नहीं बल्कि दो जेनरेटर की भी आपूर्ति की गयी है. लेकिन पुलिस विभाग के किसी कार्यालय व किसी थाने में फायर इंस्टीग्यूसर (अग्निशमन यंत्र) नहीं लगा है. इस संबंध में अग्निशमन विभाग से पूछा गया तो पहले तो कोई जवाब देने को तैयार नहीं हुए.
बाद में नाम नहीं छापने की शर्त पर कहा कि पुलिस के किसी कार्यालय व किसी थाने में अग्निशमन यंत्र नहीं है. यह अपने आप में सूरक्षा को लेकर विभागीय उदासीनता को चुगला खा रहा है.