11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संतान नहीं होने पर कर दी रीना की हत्या

सारठ: सारठ थाना क्षेत्र में 23 वर्षीय विवाहिता की ससुरालवालों द्वारा हत्या का मामला प्रकाश में आया है. मृतका रीना देवी के भाई निरंजन पंडित के बयान पर उसके पति सुरेश पंडित, ससुर पंचु पंडित समेत, सास, गोतनी व भैंसुर समेत आठ के खिलाफ थाना कांड संख्या 31/15 धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया […]

सारठ: सारठ थाना क्षेत्र में 23 वर्षीय विवाहिता की ससुरालवालों द्वारा हत्या का मामला प्रकाश में आया है. मृतका रीना देवी के भाई निरंजन पंडित के बयान पर उसके पति सुरेश पंडित, ससुर पंचु पंडित समेत, सास, गोतनी व भैंसुर समेत आठ के खिलाफ थाना कांड संख्या 31/15 धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

जिक्र है कि बांका जिला के बेलहर थाना निवासी गोविंद पंडित की बेटी रीना देवी की शादी सारठ थाना क्षेत्र के कैराबांक निवासी सुरेश पंडित के साथ हुई थी. शादी के डेढ़ साल बाद तक बच्‍चा नहीं होने पर ससुराल वाले अक्सर रीना को प्रताड़ित करते थे. साथ ही बांझ कह कर मारपीट भी करते थे. लगभग तीन माह पूर्व रीना ने बिराजपुर निवासी अपनी मौसी प्रेमलता देवी को फोन पर ससुराल वालों द्वारा प्रताड़ित किये जाने की बात भी कही थी. 15 जून रविवार को किसी ने मौसी को सूचना दी कि किसी ने रीना की हत्या कर दी है.

मौसी प्रेमलता ने फौरन इसकी सूचना मायके वालों को दी. जानकारी मिलते ही मृतका के भाई निरंजन पंडित, मामा नारायण पंडित व मौसी प्रेमलता देवी कैराबांक पहुंची तो खाट पर रीना का गले में रस्सी बांधा शव पड़ा देखा. घटना की सूचना थाना प्रभारी चंदन कुमार सिंह को मिलने के बाद रविवार की रात एएसआइ केएन शर्मा पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे. पुलिस के पहुंचने से पूर्व ही ससुराल वाले फरार हो गये थे. पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया व मामले की छानबीन में जुट गयी. फिलहाल समाचार लिखे जाने तक आरोपित फरार बताये जाते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें