देवघर: श्रम, नियोजन व प्रशिक्षण विभाग की ओर से केके स्टेडियम में सोमवार को बृहत रोजगार मेले का आयोजन किया गया. इस मेले में 21 संस्थानों ने भाग लिया.
संस्थानों की ओर से बेरोजगारों के लिए 3,000 रिक्तियां रखी गयी थी. मगर 2302 युवक-युवतियों ने अपना बॉयोडाटा के साथ आवेदन जमा किया. इनमें से 1152 युवक-युवतियों को नियुक्ति पत्र दिया गया.
सबसे ज्यादा लुधियाना बेस्ड शिवालया स्पाइनिंग ने 166 लोगों को, पटना बेस्ड होप केर ने 120 लोगों को, जमशेदपुर की एजिस कंपनी ने 44 लोगों को, एयरटेल कंपनी ने 42 लोगों को, जमशेदपुर की कोणार्क सिक्योरिटी सर्विस ने 100 लोगों को, मयूर सूर्टिग-सर्टिग कंपनी ने 42 लोगों को, विक्सा मल्टी ब्रांड कंपनी ने 75 लोगों को अपोइंटमेंट लेटर दे दिया. स्थानीय संस्था गणपति व्हीकल्स ने 41 से 42 लोगों को शार्ट लिस्ट किया है. जिन्हें बाद में बुलाया जायेगा.