10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एएस कॉलेज में तालाबंदी, कामकाज ठप

देवघर: स्नातक खंड तीन का वाक आउट कास्ट एकाउंटिंग की पुनर्परीक्षा की मांग को लेकर छात्रों ने एएस कॉलेज में तालाबंदी कर कामकाज ठप कर दिया. स्नातक खंड तीन के छात्रों ने कॉलेज के मेनगेट में तालाबंद कर धरना पर बैठ गये. छात्रों ने जम कर विरोध करते हुए नारेबाजी की. कॉलेज के अंदर के […]

देवघर: स्नातक खंड तीन का वाक आउट कास्ट एकाउंटिंग की पुनर्परीक्षा की मांग को लेकर छात्रों ने एएस कॉलेज में तालाबंदी कर कामकाज ठप कर दिया. स्नातक खंड तीन के छात्रों ने कॉलेज के मेनगेट में तालाबंद कर धरना पर बैठ गये. छात्रों ने जम कर विरोध करते हुए नारेबाजी की. कॉलेज के अंदर के कर्मचारी अंदर रह गये. गेट के बाहर रहने वाले कर्मचारी गेट खुलने का इंतजार करते रहे. कॉलेज में तालाबंदी की सूचना मिलने के बाद इंचार्ज प्रिंसिपल डॉ सत्य प्रकाश सिन्हा कॉलेज पहुंचे.

किसी तरह पीछे के गेट से कॉलेज कैंपस में प्रवेश किया. इसके बाद इंचार्ज प्रिंसिपल ने पुलिस अधीक्षक को कॉलेज में तालाबंदी की सूचना दी. तत्काल मौके पर पुलिस बल पहुंचा. पुलिस के पहुंचने के बाद विरोध कर रहे छात्र आनन-फानन में कॉलेज के मेनगेट से हट गये.
छात्र नेता रामानुज सिंह सहित पीड़ित छात्रों ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन की तानाशाह रवैये की वजह से आज सैकड़ों छात्रों का भविष्य दावं पर लग गया है. विश्वविद्यालय के प्रशासनिक पदाधिकारियों के साथ सिविल एसडीओ देवघर ने बैठक की थी. बैठक में पुनर्परीक्षा लेने का भरोसा छात्रों को दिया गया था. लेकिन, अबतक न तो पुनर्परीक्षा ली गयी है. न ही पुनर्परीक्षा से संबंधित कोई सूचना ही दी जा रही है. इसलिए स्नातक खंड तीन के छात्रों ने फैसला किया है कि जबतक पुनर्परीक्षा नहीं ली जाती है. तब तक कॉलेज में अनिश्चितकालीन तालाबंदी रहेगा.

इसकी सारी जवाबदेही विश्वविद्यालय प्रशासन एवं कॉलेज प्रशासन की होगी.

‘तालांबदी की सूचना मिलने के बाद कॉलेज पहुंचा. तत्काल एसपी देवघर को सूचना दी. पुलिस बल मौके पर पहुंची. पुलिस बल के पहुंचते ही विरोध कर रहे छात्र मेनगेट छोड़ कर हट गये. मेनगेट बंद होने की वजह से इस बीच कॉलेज के कर्मियों को पीछे के गेट से निकलना पड़ा. इसकी लिखित सूचना नगर थाना, एसपी को दी जायेगी.’
– डॉ सत्य प्रकाश सिन्हा, इंचार्ज प्रिंसिपल
एएस कॉलेज देवघर.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें